Noida: थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के हाजीपुर में अवैध निर्माण को तोड़ने पहुंची प्राधिकरण की टीम का जमकर विरोध हुआ। इस दौरान कब्जाधारकों ने प्राधिकरण की टीम के साथ साथ मारपीट करने के साथ ही पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
एक व्यक्ति ने अपने ऊपर उड़ेला डीजल
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब आठ बजे नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर-104 के हाजीपुर में खसरा नंबर-412 के निर्माणाधीन अवैध इमारत के इंटीरियर को तोड़ने के लिए पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने टीम को इमारत के अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद प्राधिकरण के दस्ते के साथ उनकी जमकर बहस हुई। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अपने आप पर डीजल उड़ेल लिया और आगे बढ़ने पर आग लगाने की धमकी दी।
दो प्रबंधक और एक सहायक प्रबंधक पर फेंका डीजल
आरोप है कि मौके पर मौजूद दो प्रबंधकों और एक सहायक प्रबंधक पर भी डीजल उड़ेल कर जलाने की कोशिश की गई। हालांकि वहां मौजूद प्रबंधक कार्रवाई के लिए अड़े रहे। करीब 45 मिनट तक चले हंगामे के बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम वहां से वापस लौट गई। प्राधिकरण ने इस बाबत सेक्टर-39 थाने में विरोध करने वालों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने की एफआईआर दर्ज कर ली है।
कई बार भेजा नोटिस, फिर भी नहीं माने
बता दें कि हाजीपुर में खसरा नंबर-412 प्राधिकरण जमीन है। प्राधिकरण ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है किइस जमीन पर सुनील त्यागी, नवीन नेहरा, मनोज नेहरा का कब्जा है और अवैध निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण ने पुलिस को पांच बार 17 अगस्त 2022, 18 सितंबर 2023, 9 अक्टूबर 2023, 29 नवंबर 2023 के अलावा 12 जनवरी 2024 और 3 जुलाई 2024 को सूचना दी। इसके बाद भी इन लोगों द्वारा अवैध निर्माण किया जा रहा है। समय-समय पर यहां अवैध निर्माण को रोका गया। लेकिन रातों-रात यहां फिर से निर्माण कर दिया गया।
एसीपी प्रथम प्रवीण सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के कर्मचारियों पर डीजल डालने का मामला गलत है। प्राधिकरण की ओर से शिकायत मिली है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022