सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशन के बीच बन रहा स्काईवॉक अक्टूबर से होगा चालू, कई और योजनाओं पर लगी मुहर

Noida: नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई। जिसमें सिविल विभाग की समीक्षा के दौरान प्राधिकरण के सीईओ को काम के लक्ष्य से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि सेक्टर-51-52 मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक के निर्माण का काम सितंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा और अक्टूबर से इसका उपयोग किया जा सकेगा।


चिल्ला एलिवेटेड रोड परियोजना का काम जल्द शुरू होगा
डीएससी रोड पर भंगेल एलिवेटेड और सेक्टर-151ए के गोल्फ कोर्स के काम की भी समीक्षा की गई। काम की धीमी गति पाए जाने पर सेतु निगम के एमडी को पत्र लिखेगा। इसके साथ ही गोल्फ कोर्स के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी पर भूलेख विभाग को पत्र लिखने बात कही गई। समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि चिल्ला एलिवेटेड रोड की परियोजना में पांच लोगों ने बिड डाली है। जिनके दस्तावेजों का परीक्षण चल रहा है और जल्द ही काम शुरू होगा।

अतिक्रमण हटाने और विकास कार्यों पर जोर
वहीं, सीईओ ने वर्क सर्किल को निर्देश दिया कि ज्यादा से ज्यादा अतिक्रमण हटाते हुए जमीन चिह्नित किया जाए, ताकि प्राधिकरण लैंड बैंक बना सके। इसके अलावा ठेकेदारों के परफॉर्मेंस गारंटी में संशोधन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्क सर्किल-3 और 8 में मार्केट का नवीनीकरण, फूड जोन, वेंडिंग जोन तैयार किया जाएगा। बारिश से पहले नालों की सफाई, निठारी का निरीक्षण करते हुए विकास, तालाबों के जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं नये तालाबों के निर्माण के संबंध में विस्तृत विवरण सहित एक प्रस्तुतिकरण को कहा गया।

चौराहों और तिराहों पर लगेगी मूर्ति
समीक्षा बैठक में तय किया गया कि क्षेत्र के महत्वपूर्ण चौराहों, तिराहों के अलावा स्थलों के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मूर्ति की स्थापना की जाएगी. सड़कों के दोनों ओर सौंदर्यीकरण कराने की लक्ष्य दिया गया। इसे पायलट प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा। वहीं, बैठक के बाद सीईओ ने डीएससी रोड पर बॉटेनिकल गार्डेन के सामने फुटपाथ के काम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान फुटपाथ में लगाई जा रही टाईलों को एक लेवल में लगाने का निर्देश दिया । कंक्रीट के कार्य को अलग-अलग पैच में न करते हुए पूरे एक साथ करने के निर्देश दिए।

By Super Admin | June 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1