Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमे पांच लोग घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 39 में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार ऑडी कार रोड किनारे बने शौचालय में अनियंत्रत होकर घुस गई। जिससे कार में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
सेक्टर 37 अंडरपास से तेज रफ्तार में आई कार
डीसीपी नोएडा विद्यासगर मिश्र में बताया कि जांच में पता चला है कि हादसे के समय कार सेक्टर 18 से सेक्टर 37 अंडरपास की ओर आ रही थी। तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर कार पर नियंत्रण नहीं रख पाया और कार अनियंत्रित होकर सेक्टर 37 के पास बने शौचालय से टकरा गई। कार में पांच व्यक्ति सवार थे, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. सभी घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी और ट्रैफिक विभाग के लोग पहुंच गये और क्रेन की सहायता से कार को शौचालय से बाहर निकाला गया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024