नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जल्द उड़ने लगेंगे विमान, अंतिम चरण में चल रहा काम

Greater Noida: जिले में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य अब अंतिम चरणों में है। तकनीकी उपकरणों से एक महीने के भीतर लैस हो जाएगा। इसके साथ ही फ्लाइट संचालन के लिए सारी तैयार अगले एक माह में पूर्ण कर ली जाएगी। एटीसी बिल्डिंग टर्मिनल बिल्डिंग को अगले माह तक पूरा होने की उम्मीद है। टर्मिनल बिल्डिंग में सीटिंग प्लान किया जा रहा है।

रनवे पूरी तरह से तैयार

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अब जल्दी ही उड़ानों का संचालन शुरू हो जाएगा। इस पर ट्रायल रन से पहले सभी तकनीकी उपकरणों को लगाया जा रहा है। एयरपोर्ट का रनवे पूरी तरह से तैयार हो चुका है, जिसकी लंबाई 3900 मीटर है। इस रनवे पर दुनिया के किसी भी सबसे बड़े एयरोप्लेन को उतारा जा सकता है। इस हवाई पट्टी पर सभी तरह के प्लेनों का संचालन हो सकेगा, अगले दो माह में एयरपोर्ट के फर्स्ट फेस का कार्य पूर्ण हो जाएगा।

टर्मिनल बिल्डिंग में चल रहा फिनिशिंग कार्य

इसमें टर्मिनल बिल्डिंग पर सीटिंग प्लान व छत की फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसके बाद एटीसी बिल्डिंग में तकनीकी उपकरणों को भी लगना शुरू कर दिया है, कुछ उपकरण जो रसिया से मंगाई गई हैं वे रास्ते में अभी मोमेंट पर हैं। जिनको अगले सप्ताह के भीतर यहां पर पहुंचा दिया जाएगा। और उनको एटीसी बिल्डिंग में लगा दिया जाएगा, प्लेनों की लैंडिंग एवम टेकऑफ के लिए उपकरणों को लगा जा रहा है।अब आचार संहिता खत्म होने के बाद ही यहां से उड़ानों का संचालन का उद्घाटन किया जाएगा।

अगले महीने में 97 फीसद सुविधाएं होगी पूरी


नयाल के सीईओ अरूणवीर सिंह ने बताया कि उड़ानों का संचालन अब किसी भी महीने में शुरू हो जाएगा, यह एक ट्रायल रन होंगे। जबकि देश-विदेश के सभी एयरपोर्टों के लिए यहां से सितंबर माह में ही उड़ाने शुरू होगी, यहां पर एयरपोर्ट के अंदर सभी सुविधाओं को अगले माह में 97% तक पूरा किया जा सकेगा।

By Super Admin | March 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1