Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्ररेट में बड़ा बदलाव किया गया है। प्रशासनिक आवश्यकताओं को देखते हुए 8 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। एसीपी तृतीय नोएडा शैव्या गोयल को नोएडा सेकेंड भेजा गया है। इसी तरह कमिश्नरेट में तैनात एसीपी ट्विंकल जैन को तृतीय नोएडा व पुलिस लाइन्स के कार्यों का निर्वहन करेंगी। इसीतरह एसीपी द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा राजीव कुमार गुप्ता को प्रथम सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है। एसीपी प्रथम सेन्ट्रल नोएडा दीक्षा सिंह द्वितीय सेन्ट्रल नोएडा भेजा गया है।
एसीपी बीएस वीर कुमार तृतीय सेन्ट्रल नोएडा में ट्रांसफर हुआ है। अरविन्द कुमार सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त तृतीय ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगे। एसीपी गौतमबुद्धनगर हेमन्त उपाध्याय को ट्रैफिक में जिम्मेदारी दी गई है। सौम्या सिंह सहायक पुलिस आयुक्त महिला सुरक्षा से सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ग्रेटर नोएडा के कार्यों का निर्वहन करेंगी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024