नोएडा प्राधिकरण के नए डीजीएम बने विजय रावल, श्रीपाल भाटी के सस्पेंड होने के बाद मिली जिम्मेदारी


Noida: नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम श्रीपाल भाटी के सस्पेंड होने के बाद दो दिन में ही नई तैनाती कर दी गई है। अब प्राधिकरण के नए डीजीएम विजय रावल होंगे। नोएडा प्राधिकरण ने पत्र जारी कर यह सूचना दी है।

बता दें कि जलवायु सोसाइटी में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी। एक साल बाद जाँच में दोषी पाये जाने पर श्रीपाल भाटी को डीजीएम पद से सस्पेंड कर दिया गया है। इनकी जगह पर विजय रावल को नई जिम्मेदारी मिली है।

विजय रावल 2009 में नोएडा प्राधिकरण मैनेजर के तौर पर तैनात हुए थे। इसके बाद, 2018 में इनका सीनियर मैनेजर पर प्रमोशन हो गया था। विजय रावल वर्तमान में तीन जिम्मेदारियां सम्भाल रहे हैं।

By Super Admin | December 01, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1