शारदा विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों ने मनाया नववर्ष, नृत्य और गायन से बांधा समां

ग्रेनो के नॉलेज पार्क के शारदा विश्वविद्यालय में नेपाली छात्रों ने नेपाल के नववर्ष को बड़ी धूमधाम से मनाया। विश्वविद्यालय के इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान लगभग 500 नेपाली छात्रों ने कलाकार और दर्शक के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, विश्वविद्यालय के प्रो. चांसलर वाईके गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डॉ. परमानंद और इंटरनेशनल रिलेशन डिविजन के निदेशक डॉ. अशोक दरियानी ने दीप जलाकर किया।

ऐसे कार्यक्रमों से विभिन्न देशों की कला और संस्कृति जानने का मौका मिलता है
विश्वविद्यालय के डायरेक्टर पीआर डॉ. अजीत कुमार ने बताया कि नेपाली छात्रों ने विश्वविद्यालय में प्रदान किए गए वैश्विक मंच पर गायन, डांस, अपने व्यंजनों और संस्कृति का प्रदर्शन करके अपना दिन मनाया। इस दौरान नेपाली छात्रों ने फैशन शो, विभिन्न गानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। कार्यक्रम का नेपाली छात्रों के साथ भारतीय और अन्य देशों के छात्रों ने भी भरपूर आनंद लिया। ऐसे कार्यक्रमों से विभिन्न देशों की कला और संस्कृति जानने का मौका मिलता है। संस्कृति और आकांक्षाओं को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है।

By Super Admin | April 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1