Noida: योगी सरकार में जीरो टोलरेंस की नीति की पोल नोएडा में उस वक्त खुल गई जब सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के सेक्टर 29 के सामने मेन रोड अचानक धंस गई। सेक्टर 29 के सामने मेन रोड पर एक दिन पहले अचानक सड़क धंसने से गहरा गड्ढा हो गया था। वहीं वाहन चालक बाल-बाल हादसे होने से बचे। अचानक सड़क धंसने के पीछे घटिया सामग्री लगाया जाना सामने आया है।
जल विभाग की लापरवाही आई सामने
इस मामले में जल विभाग और सिविल विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सूत्रों के अनुसार सड़क के बगल से बह रहा नाला लीकेज होने की वजह से ही सड़क धंसी है। ये घटना वर्क सर्किल 2 की है। जिसके SM विजय रावल हैं, इनका ट्रांसफर हो चुका है, लेकिन अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। इसके साथ ही वर्क सर्किल 3 के सिविल विभाग के सतेंद्र गिरी का भी ट्रांसफर हो चुका है लेकिन वह भी अभी तक जमे हुए हैं। ।
नोएडा प्राधिकरण सीईओ ने नहीं दिए अभी तक जांच के आदेश
सूत्रों के मुताबिक जल विभाग और सिविल ने घटिया सामग्री से निर्माण कराया गया, जिसकी वजह से सड़क धंसी। वर्क सर्किल के इंजिनियर मोटा कमीशन लेकर ऐसे घटिया सामग्री इस्तेमाल करने वाले ठेकेदारों को हरी झंडी दे दी जाती है। अभी तक नोएडा प्राधिकरण के CEO ने इस मामले जांच के आदेश नहीं दिए हैं।
अभी तक नहीं भरा गया गड्ढा
वहीं, अभी तक सड़क धंसने को लेकर नोएडा प्राधिकरण की ओर से किसी भी तरह के जांच के आदेश नहीं दिए हैं और न ही कोई कार्रवाई की है। गौरतलब है कि 8 फीट हुए गहरे गड्ढे के चारो तरफ बैरिकेडिंग लगाई है लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने अभी तक इसे भरने का काम शुरु नहीं किया है। जबकि नोएडा से दिल्ली और ग्रेटर नोएडा की तरफ इस रोड से होकर रोजाना लाखों वाहन गुजरते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024