विकास कार्यों में लापरवाही पड़ी अधिकारियों को भारी, अथॉरिटी CEO ने लिया ऐसा एक्शन, मचा लखनऊ तक हड़कंप

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर लोकेश एम ने मंगलवार को शहर का जायजा लिया। इस दौरान सीईओ ने लापरवाही मिलने पर ताबड़तोड़ एक्शन लिए हैं। इस एक्शन में प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग के जीएम से लेकर ठेकेदारों पर गाज गिरी है। इसके बाद पूरे प्राधिकरण में खलबली मच गई है।

सीईओ ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
दरअसल इन दिनों हो रही बारिश के कारण शहर की हालत लगातार खराब हो रही है। इस समस्या की शिकायत को लेकर शहर के लोग सीईओ से शिकायत कर रहे थे। सीईओ के बार-बार अधिकारियों को निर्देश दिए जाने के बावजूद व्यवस्था को सुधारने में अधिकारी और ठेकेदार विफल रहे हैं। बदहाल सफाई व्यवस्था और सड़कों की खस्ता हालत मंगलवार को सीईओ के सामने आ गई। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। शहर भर में सफाई के मामले में मिली अव्यवस्थाओं के चलते सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सीईओ ने किया शहर का निरीक्षण
शहरवासियों की मिल रही लगातार शिकायत के बाद सीईओ ने सबसे पहले एमपी-1, एमपी-2, डीएससी और एमपी-3, मार्ग निठारी और अन्य जगह का जायजा लिया। यहां पर उन्हें एमपी-1 मार्ग पर फुटपाथ की स्थिति ठीक नहीं मिली। सीईओ ने फुटपाथ को सही करने के निर्देश दिए। सेक्टर-27 कैंब्रिज स्कूल के सामने टी प्वाइंट को विकसित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया। केंब्रिज के सामने सड़क पर जून में बिटूमिन सरफेस किया गया था। वहां सड़क खस्ताहाल मिली। सड़क का लेवल ठीक नहीं था। सीईओ ने लापरवाही बरतने पर संविदाकार पर एफआईआर कराने और संविदाकार को ब्लैक लिस्ट करने के लिए कहा गया। साथ ही संबंधित अवर अभियंता का दो माह का वेतन रोकने के साथ प्रबंधक को कड़ी चेतावनी और वरिष्ठ प्रबंधक को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है।

एजी एन्वायरो पर 2 लाख की पेनाल्टी
एमपी-2 मार्ग पर सेक्टर-30, 26 और निठारी के मध्य टी-प्वाइंट को विकसित करने के लिए उद्यान विभाग को निर्देशित किया गया। इसके अलावा ग्राम निठारी के सामने अत्यधिक मात्रा में सड़क पर गार्बेज पड़ा पाया गया। सड़क की सफाई नहीं होने पर एजी एन्वायरो पर 2 लाख की पेनाल्टी लगाने और संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। एमपी-2 मार्ग से शशि चौक तक सेक्टर-30 और गांव निठारी के मध्य मार्ग पर सेन्ट्रल वर्ज दुरुस्त नहीं मिली।

अव्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोका
डीएससी मार्ग पर सेक्टर-42 की ओर फुटपाथ और पैरापिट वॉल क्षतिग्रस्त पाई गई। जिसके लिए पूर्व में फुटपाथ और पैरापिट वॉल का अनुरक्षण करने के लिए वर्क सर्किल-3 को निर्देशित किया गया था। सेक्टर-42 में 5 प्रतिशत आबादी भूखंड के सामने खाली पड़ी जगह पर गंदगी पाई गई। जिसके दृष्टिगत उक्त स्थल की 3 दिन में सफाई कराते हुए फोटोग्राफ के साथ-साथ कार्रवाई की जाए। यहां मिली अव्यवस्थाओं के लिए संबंधित स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोका जाए। संविदाकार पर 1 लाख की पेनाल्टी लगाने के लिए कहा गया।

वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी
सेक्टर-42 और 48 के मध्य मार्ग पर अत्यधिक मात्रा में गड्ढे मिले। सिविल विभाग के अवर अभियन्ता का 2-2 माह का वेतन रोकने और प्रबन्धक को कड़ी चेतावनी जारी करने और संबंधित वरिष्ठ प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने एमपी-3 मार्ग का निरीक्षण किया गया, जहां सेक्टर-32 के समीप बायीं ओर सिटी सेंटर अंडरपास पर मिट्टी जमा मिली और घास पाई गई। संविदाकार पर दो लाख पेनाल्टी लगाने और सम्बन्धित स्वास्थ्य निरीक्षक का दो माह का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया।

By Super Admin | August 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1