हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 की 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को वोटिंग हुई। वोटिंग में लोगों ने जोश के साथ भाग लिया। सीएम नायब सिंह सैनी से लेकर पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा और कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों ने वोट डाले। लेकिन इस सब के बीच से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल चर्चा में आ गए हैं। बीजेपी सांसद नवीन जिंदल घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचे।
घोड़े पर बैठकर वोट डालने पहुंचे नवीन जिंदल
कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नवीन जिंदल अलग अंदाज में वोट डालने पहुंचे। वो सफेद घोड़े पर बैठकर हिसार में वोटिंग की जगह तक गए। ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्योंकि उनके हिसाब से ये शुभ होता है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग के नवीन जिंदल हिसार के एक पोल स्टेशन पहुंचे। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी द्वारा शेयर किया गया। इसमें नवीन जिंदल घोड़े पर सवार नजर आ रहे हैं, जबकि उनके चारों तरफ उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड्स हैं। वोट डालने के बाद नवीन जिंदल ने कहा कि उन्होंने घोड़े पर सवार होकर आना इसलिए चुना क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।
बीजेपी की हैट्रिक दावा!
भारतीय जनता पार्टी के कुरुक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत की बात कही है। उनका कहना है कि राज्य के लोग बीजेपी को आशीर्वाद देंगे और पार्टी को लगातार तीसरी बार सत्ता में लाएंगे। अपने वोट का इस्तेमाल करने के बाद कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि लोगों में बहुत उत्साह है। हमें बहुत खुशी है कि वे आज अपना वोट डाल रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा के बहादुर और जागरूक लोग भाजपा को अपना आशीर्वाद देंगे। मैं यहां घोड़े पर सवार होकर आया हूं क्योंकि इसे शुभ माना जाता है।
हिसार से मां भी है चुनावी रण में
हरियाणा विधानसभा चुनाव सांसद नवीन जिंदल के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। एक तरफ जहां वो कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल को हिसार की विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है। सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि उनकी मां सावित्री जिंदल हिसार के लिए बहुत कुछ करना चाहती हैं। हिसार के लोग तय करेंगे कि वो किसे अपना प्रतिनिधि बनाना चाहते हैं।
4 बजे तक 54.3 परसेंट मतदान
आपको बता दें, हरियाणा में 4 बजे तक 54.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।
कहां कितनी वोटिंग
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024