प्रधानमंत्री पद की तीसरी बार शपथ लेने के लिए नरेंद्र मोदी तैयार है। उन्हें देश-विदेश से मुबारकबाद मिल रही है। इस खास अवसर के लिए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर और सुपरस्टार रजनीकांत को भी न्योता दिया गया है। अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इनविटेशन कार्ड शेयर किया है। अनुपम खेर ने ये भी बताया कि लगातार तीसरी बार उन्हें ये अवसर मिला है। इसी के साथ ही सुपरस्टार रजनीकांत ने भी अपनी बेस्ट विशेज दी है।
अनुपम खेर ने पोस्ट कर जताई खुशी
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और अपनी खुशी जाहिर की। अनुपम खेर ने बताया कि वो प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का दो बार हिस्सा बन चुके हैं, तीसरी बार फिर हिस्सा लेने वाले हैं। उन्होंने इनविटेश कार्ड की झलक दिखाई और लिखा- भारत का एक नागरिक होने के नाते ये मेरा शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने का तीसरा अवसर होगा, ये तो खास है ही है, परंतु उससे बड़ी और खास बात ये है कि तीनों बार प्रधानमंत्री सेम टू सेम हैं। आज शाम डायलॉग भी सेम ही होगा!!! मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी... जय हो! जय हिन्द!
सुपरस्टार रजनीकांत ने दी बधाई
इसी के साथ ही करोड़ों फैंस के प्रिय रजनीकांत को भी शपथ ग्रहण समारोह के लिए न्योता मिला है। उन्होंने पीएम समाचार एंजेसियों से बात करते हुए कहा कि - मैं भी इस एतिहासिक पल का हिस्सा बनने जा रहा हूं। शपथ ग्रहण में शामिल होने आया हूं। ये बहुत खास है। मैं पीएम मोदी जी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की बधाई देता हूं।
आपको बता दें, आज शाम 7.15 बजे मोदी 3.0 का शपथ ग्रहण आयोजित होना है। बीजेपी अपने गठबंधन दल एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। नरेंद्र मोदी इससे पहले 2014 और 2019 में भारत के प्रधानमंत्री बनने की शपथ ले चुके हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024