Greater Noida: इंडिया एक्सपोमार्ट में शुरू हुए पेपरएक्स का उद्घाटन करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। मीडिया से बात करते हुए नंदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी डूबता सूरज है। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि नोटा से कम वोट पाने निराश नहीं हैं। उन्होंने अखिलेश के उस बयान पर निशाना साधा, जिसमें उन्होंने कहा कि वो इस हार से निराश नहीं हैं।
''अखिलेश यादव को करना चाहिए मंथन"
नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में 29-29 साभाएं की, उन्होंने 69 लोगों को चुनाव लड़ाया, उनके कई सदस्यों को तो नोटा से भी कम वोट मिले। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात पर मंथन करना चाहिए। मैं भगवान से यही प्रार्थना करूंगा कि उन्हें सदबुद्धि दें। उन्होंने कहा कि वो राहुल गांधी से भी ज्यादा खतरे के निशान से ऊपर जा रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024