लाल स्विफ्ट कार में नंबर की जगह लिखा HARSH, नियमों को ताक पर रखकर किया एक्शन लेने वाला काम!

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर गाड़ी पर लिखा GURJER चर्चा में आ गया है। बीते लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में गाड़ियों के साथ रील बनाने से लेकर ब्लैक फिल्म चढ़ी कारों पर पुलिस एक्शन ले रही है। लेकिन फिर में आपराधिक मानसिकता पर रोक नहीं लग पा रही है। बुधवार को एक बार फिर से ग्रेटर नोएडा में वाहन से ट्रैफिक नियम तोड़ने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

नेम प्लेट की जगह लिखा नाम

गाड़ी की नंबर प्लेट सुरक्षा और अधिकार दोनों ही दृष्टि से जरुरी होती है। हम जानते हैं कि हर गाड़ी की नंबर प्लेट पर एक अलग नंबर होता है। लेकिन ग्रेटर नोएडा में एक स्विफ्ट लाल कार में सवार ड्राइवर ने कार में नंबर की जगह नाम लिख रखा है। जहां पर नंबर लिखा जाता है, वहां कार चालन ने अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में हर्ष ( HARSH) लिख रखा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ब्लैक फिल्म चढ़ाकर चला रहा कार

ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखते हुए कार के शीशों पर ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई हैं। जबकि ये बैन है और बीते दिनों ट्रैफिक पुलिस द्वारा ब्लैक फिल्म चढ़ी कारों पर एक्शन भी हुआ है। लेकिन ड्राइवर बड़े ही मजे में नंबर प्लेट की जगह नाम लिखकर और ब्लैक फिल्म लगाकर कार चला रहा है। स्विफ्ट लाल कार का वीडियो बीटा टू थाना क्षेत्र के जगत फार्म के पास का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर एक्शन की बात कर रहे हैं। आपको बता दें, पिछले काफी दिनों में वायरल हुए कई वीडियो में इस कार की तरह ही GURJER लिखा हुआ मिला है।

आप भी देखिए वायरल वीडियो

क्यों जरुरी होती है नंबर प्लेट?

आपको बता दें, हर गाड़ी में नंबर प्लेट होना जरुरी होता है। नंबर प्लेट हर वाहन को एक यूनिक आइडेंटिटी देती है, जिससे मालिक और ड्राइवर का पता लगाना आसान होता है। ये अपराधों को रोकने और जांच में मददगार होता है। व्हिकल रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट जारी करने से सरकार को टैक्स मिलता है।

By Super Admin | September 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1