Under 19 World Cup: 'पांडेय' का कमाल देख जडेजा के भी उड़ गए होश, फैंस ने कर डाली ये डिमांड !

टीम इंडिया का अंडर 19 विश्व कप 2024 में सफर शानदार था लेकिन फाइनल मैच ने टीम के खिलाडियों और देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर पानी फेर दिया। जी हां आप सही समझ रहे हैं अंडर 19 विशव कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 79 रनों से कड़ी शिकस्त दी है। वहीं बात करें गेंदबाज़ी की तो भारत के लिए सौम्य पांडे ने टूर्नामेंट में बहुत ही प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की। सौम्य पांडेय नवे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप पर रहे साथ ही रवि बिश्नोई तक का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जबकि पहले बिश्नोई भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सौम्य के नाम दर्ज हो गया है।

सौम्य ने बिश्नोई के रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे

अंडर 19 विश्व कप 2024 में सौम्य ने भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया। जिससे सौम्य भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सौम्य ने अपनी 7 पारियों में 18 विकेट झटके और इसके साथ ही रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां पहले ये खिताब भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए रवि बिश्नोई के नाम दर्ज था। उन्होंने 2020 में 17 विकेट लिए थे, लेकिन अब सौम्य 18 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं.

पांडे ने न्यूजीलैंड को भी चबवाये थे चने
सौम्य पांडे ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वही नेपाल के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सौम्य ने आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के खिलाफ भी एक-एक विकेट लिया था। भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में युवा स्पिनर सौम्य पांडे का बड़ा योगदान रहा. भविष्य के रवींद्र जडेजा बताए जा रहे सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट के दौरान रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करते हुए एक खास कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस स्पिनर ने भारत की तरफ से अंडर 19 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा अंजाम दिया.

By Super Admin | February 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1