NZ Vs AFG: पहले दिन नहीं हो सका मैच, फैंस हुए निराश, अब इकलौते टेस्ट मैच के लिए शेष हैं 4 दिन

ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इंटरनेशनल टेस्ट मैच का दर्शकों को काफी इंतजार था। काफी दूर-दूर से दर्शकों मैच देखने आए थे। लेकिन पहले दिन का खेल नहीं हो सका, जिसके बाद अब मंगलवार को खेल शुरू होने की बात कही गई है।

टॉस तक नहीं हो सका पहले दिन

ग्रेटर नोएडा में बीते तीन दिनों से लगातार बारिश जारी है। जिसके चलते शहीद पथिक स्टेडियम की आउटफील्ड सूखी नहीं थी। अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का पहला दिन इसी की भेंट चढ़ गया है। मैच तो दूर की बात रही, टॉस की स्थिती भी नहीं बन सकी।

टेस्ट मैच के लिए बचे हैं 4 दिन

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच 9 सितंबर से 13 सितंबर तक खेला जाना है। लेकिन पहले दिन खेल के साथ ही टॉस तक नहीं हो सका। जिसके बाद अब मैच के लिए 4 दिन शेष हैं। आपको बता दें, तीन बजे अंपायर और रेफरी ने एक बार फिर मैदान का निरीक्षण किया और 4:30 बजे दोबारा फील्ड पर आने की बात कही। इस बीच खिलाड़ियों के लंच और टी-ब्रेक ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे ही हो गए। अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने मैदान पर कुछ देर दिखे, लेकिन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स मैदान पर भी नहीं आए।

फैंस हुए निराश

पहले दिन मैच न हो पाने की वजह से काफी दूर-दराज से आए फैंस काफी निराश हुए। काफी दर्शन केन विलियनसम समेत कई खिलाड़ियों की झलक पाने के इरादे से दिल्ली, गाजियाबाज, मेरठ, अलीगढ़ से आए थे। लेकिन सभी को मायूस होकर लौटना पड़ा।

By Super Admin | September 09, 2024 | 0 Comments

अव्यवस्थाओं का भेंट चढ़ा ग्रेटर नोएडा में खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच, प्राधिकरण की खुली पोल, अफगानिस्तान ने कर दिया बड़ा ऐलान

ग्रेटर नोएडा स्थित स्टेडियम में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाला टेस्ट अवस्थाओं की भेंट चढ़ गया। आलम यह है कि दूसरे दिन भी मैच नहीं शुरू हो सका। जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों के साथ खिलाड़ियों में भी भारी नाराजगी है। अफगानिस्तान की टीम में तो यहां तक कह दिया कि अब दोबारा इस स्टेडियम में मैच खेलने नहीं आएंगे।

बता दे कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच इकलौता टेस्ट ग्रेटर नोएडा में सोमवार से खेला जाना था। लेकिन पहले दिन पिच गीली होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका। हालांकि सोमवार को बारिश नहीं हुई थी। रविवार को हुई बारिश से पिच गीली हुई थी लेकिन स्टेडियम में पिच को सुखाने की कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिसके कारण मैच में बाधा बना। यही नहीं दूसरे दिन मंगलवार को भी पिच को सुखाया नहीं गया। जिसकी वजह से मैच नहीं शुरू हो चुका है।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि मेन्यु में पूरी तरह से खराब मैनेजमेंट और खराब ट्रेनिंग सुविधाओं की कमी ने हमारी टीम को परेशान कर दिया है। यह बहुत बड़ी गड़बड़ी है।हम वापस यहां नहीं आएंगे।

आपको बताते चले कि ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कंपलेक्स ग्राउंड पर अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला पहला टेस्ट मैच है। जो कि पहली बार में फ्लॉप साबित हो रहा है। हालांकि इस स्टेडियम में T20 और वनडे मैच खेले जा चुके हैं।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

'विश्व पटल पर धूमिल हो रही ग्रेटर नोएडा की छवि', क्या मैच की अव्यवस्था को लेकर मिलेगी दोषी को सजा?

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का इकलौता टेस्ट मैच, 9 सिंतबर से खेला जाना था। लेकिन सही व्यवस्थाएं न होने के चलते खेल दूसरे दिन हो पाना भी मुमकिन नजर नहीं आ रहा है। जिसको लेकर 'एक्टिव सिटीजन टीम' ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी को लेटर लिखा है।

मैच में हो रही अव्यवस्था के खिलाफ उठाई आवाज

ग्रेटर नोएडा में खिली धूप के बीच भी दूसरे दिन मैच शुरु न होने को लेकर ऑथारिटी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। जिसको लेकर एक्टिव सिटीजन टीम ने ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी के नाम लेटर लिखा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि ग्रेटर नोएडा शहर में इंटरनेशनल मैच का आयोजन होना शहरवासियों के लिए बेहद गर्व की बात है। लेकिन जिस प्रकार से मैच को लेकर व्यवस्थाएं की गई है उससे अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर शहर की छवि धूमिल हो रही है जो की चिंता का विषय है।

‘उचित कदम उठाएं, मैच को संपन्न कराएं’

इसी के साथ ही लेटर के माध्यम से कहा गया कि खेल प्रेमियों और शहरवासियों की तरफ से एक्टिव सिटीजन टीम निवेदन करती है कि तत्काल उचित कदम उठाते हुए मैच को संपन्न कराया जाए। जिससे भविष्य में यहां इंटरनेशनल मैच होते रहे और नई प्रतिभाएं प्रेरित होकर शहर का नाम रौशन करें।

क्या दोषी को मिलेगी सजा?

इंटरनेशनल मैच को लेकर लगातार पूरी तैयारियों की बात कही गई। लेकिन प्रैक्टिस सेंसश के समय से ही प्रशासन की पोल खुलने लगी थी। एक्टिव सिटीजन टीम की तरफ से भी कहा गया कि जिसे आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी थी, उनसे कहां गलती हुई, इसका अवलोकन किया जाए। तो शहर के तमाम लोग भी सवाल खड़ा कर रहे हैं कि क्या ग्रेटर नोएडा ऑथारिटी दोषी को सजा देगी।

By Super Admin | September 10, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1