ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी दादरी ने आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सीएसआर विभाग द्वारा सीआईडीसी के माध्यम से आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 50 युवकों को तीन माह के पाठयक्रम में साईट अकाउंटेंट कम आफिस असिस्टेंट, जनरल वर्ग सुपरवाइजर और इलेक्ट्रीशियन की प्रशिक्षण प्रदान किया गया. युवाओं को आत्मनिर्भर एवं कौशल वृद्धि बनाने की दृष्टि से एनटीपीसी दादरी ने परियोजना प्रभावित ग्रामों के बेरोजगार युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) धौलाना के साथ अनुबंध किया था, जिसके दूसरे बैच के 32 चयनित बेरोजगार बच्चों में से 22 युवाओं को नोएडा/ग्रेटर नोएडा की कंपनियों में रोजगार मिल चुका है. साथ ही बाकी बचे हए 10 युवकों की चयन प्रक्रिया सीआईडीसी के माध्यम से जारी है. आपको बता दें कि भारत सरकार द्वारा जारी सीएसआर/सीडी के नीति के अंतर्गत युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके कौशल वृद्धि हेतु रोजगारपरक व्यावसायिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है.
युवकों को तीन महीने का दिया गया प्रशिक्षण
एनटीपीसी दादरी के प्रभावित गांवों के युवकों को चिन्हित कर निर्माण उद्योग विकास परिषद धौलाना शाखा को तीन महीने की स्किल प्रशिक्षण हेतु सौंपा गया था, जिसका शुभारंभ 28.03.2024 को धौलाना स्थित निर्माण उद्योग विकास परिषद में किया गया था. कार्यक्रम में एनटीपीसी दादरी से के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने सीआईडीसी में प्रशक्षित छात्रों से वार्ता की और उनका उत्साह वर्धन किया. के सी मुरलीधरन ने अपने संबोधन में छात्रों से अपेक्षा करते हुए कहा कि छात्रों को सीआईडीसी द्वारा कराये गये प्रशिक्षण का पूर्ण लाभ उठाना चाहिए और अपने आप को रोजगार परक और सक्षम बनने की कोशिश जारी रखनी चाहिए.
कार्यक्रम में मौजूद रहे अतिथिगण
कार्यक्रम में श्री विल्सन अब्राहम, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन),ऐ के घिल्डियाल एसोसिएट (मानव संसाधन) एवं सुश्री निधि मेहरा, कार्यपालक (सीएसआर) उपस्थित रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024