एनटीपीसी दादरी में 78वां स्वतंत्रता दिवस पारंपरिक सद्भाव और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन, मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और दिल्ली पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किया। इसके बाद मुरलीधरन ने सीआईएसएफ जवानों और स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक परेड का निरीक्षण किया।
एनटीपीसी दादरी में पारंपरिक हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कर्मचारियों और विद्यार्थियों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर पुरस्कार प्रदान किये गए। इसके बाद सीआईएसएफ द्वारा प्रस्तुत मॉक ड्रिल के अंतर्गत विभिन्न रोमांचक प्रदर्शन किये गए। साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के. ने क्रमशः बाल वाटिका एवं बाल भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समारोह में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके त्याग और बलिदान के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के सी मुरलीधरन ने एनटीपीसी लिमिटेड की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए राष्ट्र की प्रगति में इसके महत्वपूर्ण योगदान और दादरी पावर स्टेशन की विशिष्ट उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। मुरलीधरन ने अपने संबोधन में विद्युत उत्पादन, पर्यावरण संरक्षण और राख उपयोगिता के संबंध में उठाये गये कदमों की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने समीपवर्ती क्षेत्रों में कारपोरेट सामाजिक दायित्व गतिविधियों के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों जैसे बालिका सशक्तिकरण मिशन-2024 जैसी अन्य गतिविधियों का उल्लेख भी किया।
मुख्य अतिथि महोदय के संबोधन के उपरांत डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा एनटीपीसी गीत प्रस्तुत किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान बाल वाटिका, बाल भवन, वेलफैयर सेल, सरस्वती शिशु मंदिर, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। समारोह में जागृति समाज की अध्यक्षा बिंदू के, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित विद्युत नगर वासियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली। लेकिन एनटीपीसी दादरी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के उदघाटन ने सभी का ध्यान खींचा। एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और समीपवर्ती गांवों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहते हुए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। एनटीपीसी दादरी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रमों के माध्यम से समीपवर्ती ग्रामवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन
सीएसआर द्वारा नवनिर्मित मोबाइल मेडिकल यूनिट एनटीपीसी दादरी के पास के गांवों में जरुरी हेल्थ सेवाओं जैसे कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य संवाद एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबइल लैब टेस्टिंग प्रदान करेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक महिला डॉक्टर, एक लैब तकनीशियन, एक पैरा मेडिकल स्टाफ और एक समर्पित ड्राइवर सहित प्रोजेक्ट ऑफिसर काम करेंगे। इस पहल का उद्देश्य जरुरतमंद ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा समय पर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना एवं स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाना है।
मील का पत्थर साबित होगी ये पहल!
एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के सी मुरलीधरन ने कहा कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हमारे समीपवर्ती ग्रामवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवा पर हमारा ध्यान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो एक स्वस्थ, मजबूत समाज को बढ़ावा देता है।
उद्घाटन समारोह में ये लोग रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारको ने भाग लिया, जिनमें बिंदू के, अध्यक्ष जागृति समाज, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित समीपवर्ती ग्रामप्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024