स्वतंत्रता दिवस की धूम पूरे देश में देखने को मिली। लेकिन एनटीपीसी दादरी में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मोबाइल मेडिकल यूनिट के उदघाटन ने सभी का ध्यान खींचा। एनटीपीसी दादरी के नैगम सामाजिक दायित्व विभाग द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने और समीपवर्ती गांवों के स्वास्थ्य के लिए सजग रहते हुए एक मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक (दादरी) के सी मुरलीधरन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया। एनटीपीसी दादरी अपने कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) कार्यक्रमों के माध्यम से समीपवर्ती ग्रामवासियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वतंत्रता दिवस पर मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन
सीएसआर द्वारा नवनिर्मित मोबाइल मेडिकल यूनिट एनटीपीसी दादरी के पास के गांवों में जरुरी हेल्थ सेवाओं जैसे कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा, स्वास्थ्य संवाद एवं स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबइल लैब टेस्टिंग प्रदान करेगी। मोबाइल मेडिकल यूनिट में एक महिला डॉक्टर, एक लैब तकनीशियन, एक पैरा मेडिकल स्टाफ और एक समर्पित ड्राइवर सहित प्रोजेक्ट ऑफिसर काम करेंगे। इस पहल का उद्देश्य जरुरतमंद ग्रामवासियों को स्वास्थ्य सेवा समय पर उपलब्ध कराना, महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करना एवं स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाना है।
मील का पत्थर साबित होगी ये पहल!
एनटीपीसी दादरी के मुख्य महाप्रबंधक, के सी मुरलीधरन ने कहा कि इस मोबाइल मेडिकल यूनिट का शुभारंभ हमारे समीपवर्ती ग्रामवासियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूर्ण करने के लिए हमारे चल रहे प्रयासों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। मोबाइल मेडिकल यूनिट स्वास्थ्य सेवा पर हमारा ध्यान हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो एक स्वस्थ, मजबूत समाज को बढ़ावा देता है।
उद्घाटन समारोह में ये लोग रहे मौजूद
उद्घाटन समारोह में प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों और हितधारको ने भाग लिया, जिनमें बिंदू के, अध्यक्ष जागृति समाज, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) गुरु प्रसाद सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन) श्री राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईधन प्रबंधन) एन एन सिन्हा, कमाण्डेट (सीआईएसएफ) आर पी सिंह, जागृति समाज की वरिष्ठ सदस्याएं, विभागाध्यक्षों, वरिष्ठ अधिकारियों, यूनियन/एसोसियेशन के प्रतिनिधियों सहित समीपवर्ती ग्रामप्रधानों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024