इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विकास कार्यों का निरीक्षण, औद्योगिक विकास आयुक्त ने दिए ये निर्देश

यमुना अथॉरिटी: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट की साइड के विकास कार्यों जायजा लेने औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह पहुंचे। औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने मंगलवार को टर्मिनल बिल्डिंग एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATS) टावर रन-वे के विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्य की प्रगति की भी जानकारी ली।

मुआवजा बांटने के निर्देश

मनोज कुमार सिंह ने SDM जेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को कनेक्ट करने के लिए बनाए जा रहे लिंक रोड के बारे में शीघ्र कंपनसेशन बांटने के भी निर्देश दिए। वहीं YEIDA को रेनुअल कंस्ट्रक्शन हेतु जल टेंडर जारी करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

By Super Admin | May 30, 2023 | 0 Comments

जेवर के 9 हजार किसानों के लिए 3900 करोड़ की भुगतान, कल से दी जाएगी मुआवजे की रकम

यमुना सिटी: जेवर के 9 हजार किसानों के लिए बड़ी खबर है। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टर से प्रभावित 9 हजार किसानों को कल से उत्तर प्रदेश सरकार मुआवजा देने जा रही है। करीब 3900 करोड़ रुपये किसानों को दिया जाएगा। इसके बदले करीब 11सौ हेक्टेयर जमीन प्रदेश सरकार को मिलेगी। किसानों को मुआवजे की रकम सीधा उनके बैंक अकाउंट में दी जाएगी, जो कि 3398 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से अदा की जाएगी। किसानों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए 6 टीमों का गठन किया गया है।

9 हजार किसानों को मुआवजा

दरअसल, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण के लिए पहले ही मुआवजा दिया जा चुका है। दूसरे चरण के मुआवजे की रकम के लिए करीब 9 हजार किसान हैं। जिन्हें कल से मुआवजा दिया जाएगा

इन फाइलों को रखें तैयार

मुआवजे की रकम के लिए किसानों को अपना सीसी फॉर्म, हिस्सा प्रमाण पत्र, मालिकाना हक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, बंधक पत्र, बैंक खाता और बैंक की पासबुक जैसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। इसके लिए टीम किसानों की मदद करेगी।

By Super Admin | July 02, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1