लोकसभा चुनावों को लेकर लगातार कार्यक्रमों का दौर जारी है। इसी के तहत गौतमबुद्धनगर में भाजपा कार्यालय में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां एनजीओ प्रकोष्ठ द्वारा “विशेष-समूह संपर्क” के अंतर्गत एनजीओ संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा की दीक्षा गंगवार रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन गीता पंडित, लोकसभा प्रभारी विजया और महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रजनी तोमर ने शिरकत की।
डॉ. महेश शर्मा को भारी मतों से जिताने की अपील की गई
इस दौरान एनजीओ के विषय में मार्गदर्शन हेतु डॉक्टर अविनाश त्रिपाठी बतौर वक़्ता मौजूद रहे। साथ ही कार्यक्रम में अपने लोकप्रिय लोकसभा प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा को भारी मतों से जीत दिलाने के लिए अपील की ।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024