दिल्ली एनसीआर में लूटपाट करने वाला शातिर बदमाश पुलिस की गोली से हुआ घायल


Greater Noida: नॉलेज पार्क थाना पुलिस और बदमाशों में देर रात मुठभेड़ हुई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

शारदा गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़


जानकारी के मुताबिक नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में शारदा गोल चक्कर के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखा। पुलिस ने जब बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिसमें राजेंद्र उर्फ लल्लू के पैर में पुलिस को लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।

दिल्ली एनसीआर में बदमाश के खिलाफ कई मुदमे दर्ज


ग्रेटर नोएडा डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को बदमाश राजेंद्र उर्फ लल्लू के कब्जे से तमंचा, 15 एटीएम कार्ड और 5 हजार रुपए और एक बाइक बरामद हुई है। बदमाश के खिलाफ दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ में घायल बदमाश नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लूट और चोरी की घटनाओं को दे चुका है।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में रेलवे ट्रैक पर मिला बच्चे का शव, ट्रेन से गिरने की संभावना


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रेलवे ट्रैक पर मासूम बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा । बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे। ट्रेन से गिरकर बच्चों की मौत की आशंका जताई जा रही है।


अजायपुर रेलवे स्टेशन पास मिला शव


जानकारी के मुताबिक दादरी थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि अजायपुर रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात मासूम बच्चे का शव पड़ा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास मौजूद लोगों से मृतक बच्चे की पहचान करने की कोशिश की। लेकिन मृतक बच्चे की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। पुलिस की मानें तो बच्चों के शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया बच्चे की ट्रेन से गिरकर मौत की हुई है। फिलहाल बच्चे की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई है।

By Super Admin | October 31, 2023 | 0 Comments

चलती स्कूटी बनी आग का गोला, चालक ने कूदकर बचाई जान

Noida: नोएडा में चलते-चलते एक और वाहन में आग लग गई। यहां एक चलती हुई स्कूटी अचानक आग का गोला बन गई। स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने कूदकर अपनी जान बचाई।


जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति FNG रोड से स्कूटी से जा रहा था तभी सोरखा गांव के पास अचानक स्कूटी में आग लग गई। देखते ही देखते ही स्कूटी आग ने विकराल रूप ले लिया। स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने तुरंत स्कूटी से कूद कर अपनी जान बचाई। आग लगने से आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया। वहीं, आग लगने से स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

By Super Admin | November 21, 2023 | 0 Comments

आस्था, पर्यटन और विरासत का संगम होगा ये नया शहर, 10500 हेक्टेयर में बसेगी न्यू सिटी

Yamuna City: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEDA) आगरा के पास एक नया शहर बसाने की तैयारी कर रहा है। जिसके लिए मास्टर प्लान-2031 भी तैयार कर लिया गया है। 28 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में इसे रखा जाएगा। जिसके बाद इस परिकल्पना को वास्तविक रूप देने की ओर काम किया जाएगा। नए शहर में औद्योगिक इकाइयों के साथ ट्रांसपोर्ट हब पर विशेष जोर दिया जाएगा। बढ़ते प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 15 फीसदी जमीन ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित की जाएगी। औद्योगिक विकास से आगरा और आसपास के निवासियों को रोजगार के लिए घर से दूर नहीं जाना पड़ेगा।

टूरिस्ट सर्किट बनाने की योजनाः CEO

NOW NOIDA से बात करते हुए यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि 10 हजार 500 हेक्टेयर में आगरा के पास शहर बसाने की परिकल्पना की जा रही है। जो आस्था, विरासत और पर्यटन की जरूरत को पूरा करेगा। इसके अलावा आगरा, वृंदावन एक ही लाइन पर पड़ता है, इसलिए इसे टूरिस्ट सर्किट बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है।

इस तरीके से शहर बसाने की है योजना

आगरा के पास यमुना प्राधिकरण जिस नए शहर को बसाने की परिकल्पना कर रहा है, वहां पर उद्योग के लिए 25 फीसदी, आवास के लिए 20 फीसदी, वाणिज्य के लिए 4 फीसदी, परिवहन के लिए 13, ग्रीन बेल्ट के लिए 15 फीसदी जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा पर्यटन के लिए 7 फीसदी और मिश्रित उद्योग के लिए 7 फीसदी जमीन दी जाएगी।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर कर्मचारी की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण ने किया हंगामा

Greater Noida: जारचा थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। पाटड़ी गांव के पास NTPC रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे के संविदा कर्मचारी की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही आसपास इलाके में हड़कंप मच गया।


संविदा कर्मचारियों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर नारेबाजी की और उचित मुआवजे की मांग की। भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

By Super Admin | December 10, 2023 | 0 Comments

नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन का चुनाव का 20 जनवरी को होगा, फीस की गई कम


Noida: नोएडा एंट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा (AGM) का आयोजन शनिवार को हुआ । जिसमें गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। विपिन मल्हन ने इस अवसर पर उपस्थित सभी उद्यमी सदस्यों का धन्यवाद दिया । इसके साथ ही AGM में सर्व सम्मति से चुनाव की तिथि का ऐलान किया गया । आगामी 20 जनवरी 2024 को एनईए के चुनाव होंगे ।

सर्वसम्मति से फीस कम करने का लिया गया फैसला

इस अवसर पर विपिन मल्हन ने चुनाव की फ़ीस में भारी कमी का ऐलान किया, जिसे सर्व सम्मति से पारित किया गया । मल्हन ने कहा कि फीस में कमी का मक़सद चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा लोग चुनाव में भाग लें। पदाधिकारियों के लिए चुनाव फीस 1100 से घटाकर 2100 रुपये कर दिया गया है।


कार्यकारिणी सदस्यों को फीस अब 11 सौ रुपये देने होंगे


कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव की फ़ीस भी 5000 से घटाकर 1100 रुपये कर दी गई है। चुनाव के फॉर्म की फ़ीस घटाकर 100 कर दी गयी है। इस अवसर पर सभी पदाधिकारी , कार्यकारिणी के सदस्य एवं भारी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।

By Super Admin | December 17, 2023 | 0 Comments

दर्दनाक हादसाः बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत और पति और बेटी घायल

Greater Noida: कड़ाके की ठंड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। अब एक एक बाइक पर जा रहे परिवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज चल रहा है।

शाहपुर पुलिया के पास हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को ग्राम वीरपुरा थाना जारचा निवासी मोहित कुमार अपनी पत्नी, 2 वर्ष की बेटी को इलाज के लिए मोटरसाइकिल से एम्स हॉस्पिटल दिल्ली ले जा रहे थे। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत शाहपुर पुलिया के पास एक टाटा ट्रिपर ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में मोहित की पत्नी को गंभीर चोट होने के कारण इलाज के लिए नवीन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टर द्वारा महिला को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं, बच्ची और मोहित कुमार की स्थिति सामान्य है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

By Super Admin | December 26, 2023 | 0 Comments

नोएडा विकास प्राधिकरण और NEA के अधिकारियों ने की बैठक, कई अहम मामलों पर हुई चर्चा




Noida: आप के द्वार के तहत 28 दिसंबर, गुरुवार को नोएडा विकास प्राधिकरण एवं नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोशिएसन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक के दौरान औद्योगिक सेक्टर 57, 58, 59, 60 के उद्यमियों से उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा हुई।
इस अवसर पर उद्यमियों ने अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित शिकायत अधिकारियों को सौंपी। एनईए से सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि नालियों में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे पानी सड़क पर आ जाता है या फैक्ट्री के अंदर चला जाता है। इसके अलावा पेड़ों की ट्रिमिंग सही समय पर ना होने से विद्युत सप्लाई बाधित होती रहती है।

इंटर लॉकिंग टाइल्स का काम जल्द शुरू होगा


एनईए की तरफ से विपिन मल्हन ने कई बार विद्युत सप्लाई लाइन को अंडर ग्राउंड करने की मांग की है। उन्होंने बताया कि सेक्टरों में इंटर लॉकिंग टाइल्स का काम भी बंद पड़ा है, ऐसे में स्वच्छ भारत अभियान की प्रगति पर भी असर पड़ रहा है।
नोएडा विका प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा ने बताया कि टेंडर हो चुका है और शीघ्र ही इस समस्या का स्थायी समाधान दिया जाएगा। साथ ही पेड़ों की छटाई का भी काम जल्द ही कराने का आश्वासन दिया। वहीं, बताया कि एनजीटी से अनुमति मिलने के बाद बंद पड़े इंटर लॉकिंग टाइल्स के काम शुरू कर दिया जाएगा।


बैठक में ये लोग मौजूद रहे

बैठक, नोएडा के D-37, सेक्टर-59 में आयोजित की गई थी। बैठक में नोएडा विकास प्राधिकरण से उप महाप्रबंधक बी के रावल, वर्क सर्किल -5 से वरिष्ठ प्रबंधक रमेश चंद्रा, प्रबंधक अरविंद कुमार, सहायक प्रबंधक मुकेश त्यागी, स्वास्थ्य विभाग -। से वरिष्ठ प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रबंधक अरुण कुमार, विद्युत यांत्रिक विभाग से प्रबंधक अमरजीत सिंह एवं सहायक प्रबंधक उमेश कुमार सहित विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, एनईए से सुधीर श्रीवास्तव, अतुल वर्मा, संजय सेठ शामिल हुए।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग, वीडियो वायरल

Noida: एमिटी यूनिवर्सिटी के पास छात्रों के बीच मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लेकिन पुलिस अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास एक दर्जन युवकों ने कार सवार दो युवकों को पीटा। इतना ही नहीं दबंगों ने कार में भी तोड़फोड़ कर शीशे तोड़ दिए। मारपीट करने वाले युवकों पर फायरिंग करने का आरोप. पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को दी शिकायत. सेक्टर 126 के एमिटी यूनिवर्सिटी के पास की घटना.

कार में तोड़फोड़ करने का भी आरोप

पीड़ित छात्रों ने थाना सेक्टर 126 पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित छात्र ने गोली चलाने और कार में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। नोएडा के एडीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर FIR दर्ज कर लिया गया है। अब तक की जांच में फायरिंग की घटना प्रमाणित नहीं हुई है। शीघ्र ही घटना में सम्मिलित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की टीम घटना का सफल अनावरण के लिए जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

By Super Admin | March 29, 2024 | 0 Comments

सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को स्कॉर्पियो ने रौंदा, जानबूझकर ऊपर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्कॉर्पियो की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। आरोप है कि साकीपुर गोल चक्कर के पहले सड़क के किनारे गोकुल शर्मा अपने दोस्तों के साथ खड़े थे। तभी पीछे से एक स्कार्पियो ने इनको टक्कर मारी। इसके बाद स्कॉर्पियो कुछ दूर जाने के बाद फिर वापस आई और गोकुल शर्मा के ऊपर चढ़ा दी।

साकीपुर शराब ठेके के पास हुआ हादसा

गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्रेट मीडिया सेल की ओर से दी जानकारी के अनुसार, थाना सूरजपुर में सोमवार की रात्रि में कैलाश हॉस्पिटल से प्राप्त मेमो प्राप्त हुआ कि सैनिक कॉलोनी थाना बीटा 2 निवासी गोकुल प्रसाद शर्मा (44) की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी है। सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस द्वारा जांच की गई तो पाया गया कि मूलरूप से उधम सिंह नगर उत्तराखंड के रहने वाले गोकुल शर्मा साकीपुर शराब ठेके के पास सर्विस रोड पर अपनी कार के पास खड़े थे। तभी एक स्कॉर्पियो वाहन चालक द्वारा उनको तेजी और लापरवाही से चला कर टक्कर मार दी गई । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

मौके पर मौजूद मित्र द्वारा गोकुल को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोकुल शर्मा की पत्नी की तहरीर पर थाना सूरजपुर पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शीघ्र ही अज्ञात स्कॉर्पियो गाड़ी व चालक की जानकारी कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1