नोएडा में सुरंग बनाकर बिजली चोरी, 100 कमरे और फैक्ट्री में हो रही थी सप्लाई

Greater Noida: नोएडा में बड़े शातिर तरीके से बिजली चोरी करने का खुलासा हुआ है। अभी तक आपने सुरंग बनाकर बैंक और घरों में चोरी की घटना सुनी होगी। लेकिन तुगलपुर क्षेत्र में सुरंग बनाकर चोरी की जा रही थी। एनपीसीएल की छापेमारी में यह खुलासा हुआ है।


जानकारी के मुताबिक, गुप्त सूचना पर तुगलपुर क्नॉलेज पार्क इलाके में NPCL की छापेमारी की। टीम को मौके पर 100 कमरों और फैक्ट्रियों में बिजली सप्लाई हो रही थी। शातिरों ने दीवार तोड़कर सुरंग से बिजली का केबल निकाला था। इसके साथ ही चोरी की बिजली से पूरी फैक्ट्री चल रही थी। NPCL ने बिजली चोरी करने वालों पर 20 लाख का लगाया जुर्माना लगाया है। बताया जा रहा है कि NPCL के कर्मचारियों की मिलीभगत से ही बिजली चोरी की जा रही थी।

By Super Admin | December 07, 2023 | 0 Comments

NCP नेता का राम पर भड़काऊ बयान, परमहंस बोले-"कार्रवाई हो नहीं तो वध कर डालूंगा"

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता ड़ॉ. जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम के ऊपर विवादित बयान दिया है, जिसको लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बता दें शरद पवार पार्टी के नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को मांसाहारी बताया है। इस पर भाजपा नेता राम कदम ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है। इस विवादित बयान पर साधु-संतों की ओर से भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। अयोध्या के परमहंस आचार्य ने चेतावानी दी है कि जितेंद्र अव्हाण पर कार्रवाई नहीं हुई तो वो उनका वध कर देंगे।

राम भाजी नहीं खाते थे मांस:

बता दें जितेंद्र आव्हाड ने अपने बयान में कहा था कि ''राम कभी भी शाकाहारी नहीं थे। राम मांसाहारी था, राम भाजी नहीं खाता था। राम क्षत्रिय था और इसलिए क्षत्रियों का भोजन ही है मांस है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति 14 साल तक जंगल में रहेगा वो शाकाहारी भोजन खोजने कहां जाएगा? इसलिए जब राम मांस खाता था तो हम उसके आदर्श पर चलकर मांस खाते हैं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि भारत के 80 प्रतिशत लोग मांसाहारी है और वे भगवान राम के ही भक्त हैं। जितेंद्र आव्हाड का कहना है कि, मैंने जो बयान दिया है, मैं उस पर कायम हूं। मेरा बयान किसी भी तरह से विवादित नहीं है।

आचार्य परमहंस ने दी चेतावनी:

तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगतगुरू परमहंस आचार्य ने कहा कि, महाराष्ट्र के एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाण ने जो बयान दिया है, यह निश्चित रूप से निंदनीय के साथ-साथ देश के सभी रामभक्तों को गहरा आघात पहुंचाने वाला है। उन्होंने कहा कि मैं महाराष्ट्र और केंद्र सरकार से आग्रह करूंगा कि वे इस पर कार्रवाई करें। भगवान राम के बारे में गलत बोलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अगर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो मैं जितेंद्र आव्हाड को मार डालूंगा। मैं चेतावनी दे रहा हूं।

एनसीपी नेता ने मांगी माफी:

बता दें भगवान राम पर विवादित टिप्पणी करने वाले जितेन्द्र आव्हाड ने माफी मांग ली है। मुंबई में FIR दर्ज होने के बाद जितेन्द्र आव्हाड ने अपना बयान बदल लिया है. उन्होंने कहा कि ‘मैं खेद व्यक्त करता हूं हम भी अयोध्या जाने वाले हैं।’ आगे उन्होंने कहा है कि कभी-कभी गलती हो जाती है।

By Super Admin | January 04, 2024 | 0 Comments

महाराष्ट्र कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, 48 साल पार्टी से जुड़े नेता ने दिया इस्तीफा

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी के साथ अपने 48 साल के रिशते को खतम करते हुए पार्टी को अलविदा कह दिया है. हाल ही में कांग्रेस से मिलिंद देवड़ा ने भी दिया था इस्तीफा.

Mumbai: मुबंई से कांग्रेस के मंत्री रहे अल्पसंख्यकों के बड़े चेहरे बाबा सिद्दीकी ने आज इस्तीफा दे दिया. उनके इस कदम से पार्टी और प्रदेश की इकाई को बड़ा झटका लगा है क्योंकी हाल ही में कांग्रेस के नेता मिलिंद देवड़ा ने पार्टी से इस्तीफा देकर शिव सेना शींदे गुट में शामिल हो गए थे.

पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बाबा सिद्दीकी ने बयान जारी करते हुए ये कहा है कि उनहोंने अपने युवावस्था में लोगो के बेहतरी के लिए कांग्रेस का दामन थामा और आज 48 साल बाद जिस पार्टी और उसके लोगों के लिए उनहोंने बहुत कुछ किया है उसकी सदस्यता को छोड़ रहा हूं.

कांग्रेस के प्रमुख चेहरों में से एक माने जाने वाले बाबा सिद्दीकी ने कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन में रहते हुए सत्ता में मंत्री के रूप में काम किया था. एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी ने बताया, "मैं एक युवा किशोर के रूप में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुआ था और यह 48 वर्षों तक चलने वाली एक महत्वपूर्ण यात्रा रही है। आज मैं तत्काल प्रभाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं."

एनसीपी में जाने की अटकलें

बाबा सिद्दीकी का इस्तीफा एनसीपी के शरद पवार गुट के संवैधानिक होने के फैसले के बाद आया है जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी एनसीपी का दामन थाम सकते हैं. चुनाव आयोग के फैसले के बाद अब ये देखना है कि बाबा सिद्दीकी का आने वाले लोकसभा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों में क्या रोल होगा.

बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी इस वक्त महाराष्ट्र विधानसभा में कांग्रेस खेमें के बांद्रा (पूर्व) से विधायक है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबा सिद्दीकी का अगला कदम क्या होगा?

By Super Admin | February 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1