BCCI ने बदला IPL के दो मैचों का शेड्यूल, क्यों किया गया ये बदलाव जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 अप्रैल को एक बड़ा फैसला किया। दरअसल बोर्ड ने आईपीएल में दो मैचों के शेड्यूल को बदल दिया है। जिसका असर कोलकाता नाइटराइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीमों पर पड़ेगा। वहीं बीसीसीआई ऐसा कोई फैसला ले सकता है इस बात के संकेत पहले ही मिल गए थे कि एक मैच के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है,लेकिन बीसीसीआई ने एक साथ दो मुकाबलों की तारीखों में बदलाव करके सबको चौंका दिया है।

4 टीमों पर पड़ेगा शेड्यूल के बदलाव का असर
पहले 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन अब यह मैच इसी मैदान पर एक दिन पहले 16 अप्रैल को होगा। इस कारण 16 तारीख को पहले से तय मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब 17 तारीख को होगा।

कोलकाता पुलिस की अपील पर किया बदलाव
आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च को हुई थी। अब तक 14 मुकाबले आयोजित हो चुके हैं। वहीं बीसीसीआई ने जिन दो मैचों के शेड्यूल को बदला है उसका संबंध सीधे सुरक्षा से है। 17 अप्रैल को रामनवमी है, इस दिन कोलकाता में केकेआर और राजस्थान के बीच मैच होना था। रामनवमी को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने इस दिन सुरक्षा देने से इनकार कर दिया और कोलकाता पुलिस ने आईपीएल के अधिकारियों से किसी दूसरे दिन मैच को आयोजित करने की अपील की। जिसे बीसीसीआई ने मान लिया और मुकाबले को 16 अप्रैल के दिन कराने पर सहमति बनीष इसी कारण बीसीसीआई ने 16 अप्रैल को होने वाले गुजरात और दिल्ली के मैच को एक दिन आगे बढ़ा दिया। अब यह मैच 17 अप्रैल को होगा।

By Super Admin | April 02, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1