पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद से एक शर्मशार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पिता ने ही बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी और पुलिस के आने पर अपने गुनाह को गुरुर के साथ कबूल किया। गुनहगार ने बेटी को बस इसलिये गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि वो अपने प्रेमी से फोन पर बात करती हुई पकड़ी गयी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच मे जुटी है कि बाप ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे घटना क्रम का कबूलनामा कर दिया। पुलिस ने आरोपी बाप को आलाक़त्ल छुरी के साथ मौक़े से गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच मे जुट गयी है।
फोन पर कर रही थी प्रेमी से बात, तो गला रेतकर कर दी हत्या
दरअसल, मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के कुकड़ा गांव का है। जहां गुरुवार की सुबह शाहिद नाम शख्स ( पिता) ने अपनी बेटी शहनुमा को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया और मौक़े से फरार हो गया। बेटी का कसूर केवल इतना था कि वो अपने प्रेमी से फोन पर बात करती थी। जो बाप को गवारा नहीं था। बार बार मना करने के बाद भी जब वह नहीं मानी, तो बाप ने इज्जत के खातिर उसे मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के हुआ था फरार, फिर पुलिस के सामने आकर बताया घटनाक्रम
जब पुलिस को घटना की सूचना मिली। तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। पुलिस अधिकारी जब मामले की जांच कर रहे थे, तभी आरोपी बाप शाहिद पुलिस के सामने पहुंच गया और पूरे घटनाक्रम को विस्तार से बताया। पुलिस ने आरोपी बाप को तत्काल छुरी के साथ गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच मे जुट गयी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024