गाजियाबाद के मसूरी थानाक्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा हो गया। गंगनहर पटरी पर रेलवे पुल के पास बिजली के हाईटेंशन तार काफी नीचे लटकने के कारण एक युवक की मौत हो गयी।
Ghaziabad News : उत्तर भारत के कई राज्यों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश के बाद जलभराव और तारों का टूटना या करंट के फैलने जैसी घटनाएं सामने आ रही है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मसूरी गंगा नहर के पास गुरुवार को हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय कैफ के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आई इस घटना के वीडियो में कैफ को नहर के पास बेसुध पड़े देखा जा सकता है और उसके शरीर से धुआं निकल रहा है।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया…
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई। मृत युवक का नाम कैफ (22) पुत्र जुल्फिकार निवासी नाहल है। उसके साथ बाइक पर चचेरा भाई रशीद सवार थे। वे दोनों मजदूरी करते थे और काम के लिए बाइक से घर से निकले थे। हादसा गंगनहर रेलवे पुल के पास हुआ। युवक की मौत से नाहल गांव में मातम का माहौल है।
अनीस ने खुद दो बार शिकायत की...
हादसे के बाद मसूरी थाने में मौजूद नाहल मदरसे के शिक्षक अनीस ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की लाइन काफी समय से लटकी हुई थी। इस संबंध में उन्होंने खुद विद्युत निगम के जेई से दो बार शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने से हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि मसूरी गांव के लोगों ने भी इसकी शिकायत की थी। मौके पर मौजूद नाहल ग्राम प्रधान तस्सबुर चौधरी ने भी हादसे के लिए बिजली निगम को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि ढीले तारों के संबंध में कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी करंट से मौत…
स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से तार काफी नीचे लटक रहा था और इसके संपर्क में आने से दो भैंसों की मौत हो गयी थी। उन्होंने दावा किया कि कुछ दिन पहले एक वृद्ध की भी करंट लगने से मौत हो गई थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024