इन दिनों अनुभव सिन्हा की वेब सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' को लेकर सोशल मीडिया पर 'बायकॉट' ट्रेंड फिर से देखने को मिल रहा है। जिसका कारण है सीरीज में आंतकियों का हिंदु नाम होना। जिसे देखकर यूजर्स मेकर्स को तो खरी-खोटी सुना ही रहे हैं, साथ ही अब इसे फैन करने की मांग भी कर रहे हैं। जिसके बाद अब खबर आई है कि इस शो डिस्क्लेमर बदल दिया जाएगा।
कंधार हाईजैक पर बनी है सीरीज
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की सीरीज 'आईसी 814: द कंधार हाईजैक' 29 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। जिसमें आतंकियों के किरदारों पर विवाद खड़ा हो गया। ये सीरीज साल 1999 की घटना के बाद आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी मुस्लिम के रूप में की गई थी, जिन्होंने अपना हिंदू कोड नेम रखा था।
हिंदु नाम पर छिड़ा बवाल
सीरीज में 'भोला' और 'शंकर' आंतकियों के कोडनेम हैं। इसका जिक्र साल 2000 में गृह मंत्रालय के बयान में भी है। लेकिन आलोचकों का मानना है कि मेकर्स को वेब सीरीज में ये साफ करना चाहिए था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिसके बाद अब नेटफ्लिक्स ने खुलासा किया है कि वे शो में आतंकियों के असली नामों के साथ एक डिस्क्लेमर जोड़ेंगे।
नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल ने एक आधिकारिक बयान में कहा, '1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट 814 के अपहरण से अनजान दर्शकों के लिए डिस्क्लेमर को अपडेट कर दिया गया है, जिसमें हाईजैकर्स के असली नाम और कोड नेम शामिल हैं। सीरीज में कोड नेम वास्तविक घटना के दौरन इस्तेमाल किए गए नामों को दर्शाते हैं। भारत में कहानी कहने का रिच कल्चर (समृद्ध संस्कृति) है और हम इन कहानियों और उनके ऑथेंटिक रिप्रेजेंटेशन (प्रामाणिक प्रतिनिधित्व) को दिखाने के लिए कमिटेड (प्रतिबद्ध) हैं।'
रियल लाइफ इवेंट पर आधारित है सीरीज
इस सीरीज में 6 एपिसोड हैं। इस हाईजैक-ड्रामा में नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर, विजय वर्मा, अरविंद स्वामी, पत्रलेखा, कुमुद मिश्रा, मनोज पाहवा और दीया मिर्जा ने काम किया है। ये सीरीज 24 दिसंबर 1999 की घटना पर आधारित है। जिसमें काठमांडू से दिल्ली आ रही इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट आईसी 814 को नेपाल के काठमांडू त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के बाद भारतीय एयर स्पेस में एंट्री करने के बाद हाईजैक कर लिया गया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024