टीम इंडिया का अंडर 19 विश्व कप 2024 में सफर शानदार था लेकिन फाइनल मैच ने टीम के खिलाडियों और देश भर के क्रिकेट प्रेमियों के अरमानों पर पानी फेर दिया। जी हां आप सही समझ रहे हैं अंडर 19 विशव कप के फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 79 रनों से कड़ी शिकस्त दी है। वहीं बात करें गेंदबाज़ी की तो भारत के लिए सौम्य पांडे ने टूर्नामेंट में बहुत ही प्रभावित करने वाली गेंदबाजी की। सौम्य पांडेय नवे टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेकर टॉप पर रहे साथ ही रवि बिश्नोई तक का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। जबकि पहले बिश्नोई भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। लेकिन अब यह रिकॉर्ड सौम्य के नाम दर्ज हो गया है।
सौम्य ने बिश्नोई के रिकॉर्ड को भी छोड़ा पीछे
अंडर 19 विश्व कप 2024 में सौम्य ने भारत के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन किया। जिससे सौम्य भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। सौम्य ने अपनी 7 पारियों में 18 विकेट झटके और इसके साथ ही रवि बिश्नोई का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जहां पहले ये खिताब भारत के लिए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए रवि बिश्नोई के नाम दर्ज था। उन्होंने 2020 में 17 विकेट लिए थे, लेकिन अब सौम्य 18 विकेट के साथ टॉप पर आ गए हैं.
पांडे ने न्यूजीलैंड को भी चबवाये थे चने
सौम्य पांडे ने बांग्लादेश के खिलाफ महज 24 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे. वही नेपाल के खिलाफ 29 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सौम्य ने आयरलैंड के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका और यूएसए के खिलाफ भी एक-एक विकेट लिया था। भारतीय टीम को फाइनल तक पहुंचाने में युवा स्पिनर सौम्य पांडे का बड़ा योगदान रहा. भविष्य के रवींद्र जडेजा बताए जा रहे सौम्य पांडे ने इस टूर्नामेंट के दौरान रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी करते हुए एक खास कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। इस स्पिनर ने भारत की तरफ से अंडर 19 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का कारनामा अंजाम दिया.
एक ओर जहां टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान की चर्चा चारों ओर छिड़ी हुई है तो वहीं दूसरी ओर उनके छोटे भाई मुशीर खान ने भी अपनी बल्ले से ऐसी तबाही मचाई जिसने सबको हैरान कर दिया. अंडर-19 वर्ल्ड में कमाल का प्रदर्शन करने के बाद रणजी ट्रॉफी में भी अपने नाम के झंडे गाड़ दिए है. मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने उतरे मुशीर खान ने अपने बल्ले से मैदान में शतकीय पारी खेली. साथ ही मुश्किल में फंसी मुंबई टीम को अपनी बल्लेबाजी के दम पर बाहर निकाला.
दिग्गज नहीं दिखा पाए कमाल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर ने मुंबई के लिए 2022 के अंत में ही रणजी डेब्यू कर लिया था. लेकिन शुरुआती 3 मैच में सिर्फ 92 रन ही बनाने वाले मुशीर ने रणजी ट्रॉफी में अपने कमबैक मैच में शतक लगाया. बड़ौदा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में अच्छी बल्लेबाजी की. साथ ही दिग्गज खिलाड़ियों की टेंशन को बढ़ा दिया है. बता दें मुंबई को पृथ्वी शॉ ने तेज शुरुआत दी थी. लेकिनल वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और महज 33 बनाकर आउट हो गए. जबकि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला फेल रहा वो महज 13 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. इस मुश्किल घड़ी में मुशीर और हार्दिक तोमर ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.
डोमेस्टिक क्रिकेट में मुशीर का शतक
बता दें मुशीर खान के घरेलू क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में ये पहला शतक है. 179 गेंदों पर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 6 चौके मारे. उनकी बल्लेबाजी ने सबका ध्यान अब उनकी ओर भी आकर्षित कर दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो मुशीर खान ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में कमाल की बैटिंग की थी. अंडर-19 वर्ल्ड कप में दो शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने थे. उनसे पहले शिखर धवन ही यह कमाल कर पाए थे
मुंबई क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी और हाल ही में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने वाले मुशीर खान एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं। मुशीर खान भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सरफराज खान के छोटे भाई हैं, सरफराज खान मौजूदा समय में टीम इंडिया के साथ कानपुर में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुशीर ईरानी कप में हिस्सा लेने के लिए पिता और कोच नौशाद खान के साथ आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। मुशीर को ईरानी कप का मैच 1 से 5 अक्टूबर तक लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेलना है।
मुशीर खान की गर्दन में लगी चोट
मुशीर खान के साथ हुई घटना का कारण अभी पता नहीं चला है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कार करीब 4 से 5 बार पलटी है। जिसके चलते मुशीर खान को गंभीर चोटें आई हैं। उनकी गर्दन में भी चोट लगने की बात कही जा रही है। मुशीर खान के साथ कार में पिता और कोच भी मौजूद थे। उन्हें मामूली चोटें आईं हैं, ऐसा कहा जा रहा है। मुशीर को लखनऊ के अस्पताल में भर्ती किया गया है। मुशीर खान के भाई सरफराज टीम इंडिया के साथ बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट स्कायड का हिस्सा हैं। हालांकि, कानपुर टेस्ट की प्लेइंग-11 में उन्हें शामिल नहीं किया गया है।
आजमगढ़ के रहने वालें हैं मुशीर
मुशीर खान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से ताल्लुक रखते हैं। उनके गांव का नाम बासूपार है। मुशीर के करियर की बात करें, तो प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 716 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है।
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ बटोरी थी सुर्खियां
मुशीर खान ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सचिन तेंदुलकर का 29 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए थे। मुशीर ने 19 साल और 14 दिन में रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक लगाया था। वो मुंबई के लिए फाइनल मुकाबले में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बने थे। इससे ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था। उन्होंने साल 1994-95 के रणजी सीजन के फाइनल में पंजाब के खिलाफ 22 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाया था।
करीब 3 महीनें रहना होगा क्रिकेट से दूर!
मुशीर खान को लेकर बीसीसीआई द्वारा अपडेट का इंतजार है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुशीर को काफी चोट आई है, जिसके चलते वो ईरानी कप से बाहर होना तय है। मुशीर के कम से कम 6 हफ्ते तक क्रिकेटिंग एक्शन से दूर रहने की संभावना है। मुशीर को मैदान पर वापसी करने में करीब 3 महीने भी लग सकते हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023