Noida: नोएडा में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चोरी, हत्या और लूट के मामले सामने आ रहे हैं। अब थाना दनकौर क्षेत्र में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दो युवक नाबालिग लड़की से मिलने गए थे
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के मुताबिक, थाना दनकौर क्षेत्र के ग्राम अस्तौली निवासी जितेन्द्र व कमल मंगलवार को ग्राम पिपलका में पूर्व से परिचित एक नाबालिग लड़की से मिलने गये थे। इसी दौरान लड़की के पिता ने द्वारा गांव के ही कुछ लोगों को बुलाकर जितेन्द्र व कमल को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की गयी। जिससे जितेन्द्र व कमल गंभीर रूप से घायल हो गये। दोनों पक्ष आपस में रिश्तेदार है।
तीन आरोपी गिरफ्तार
जितेन्द्र व कमल द्वारा परिजनों के साथ थाना दनकौर पर आकर मारपीट के सम्बन्ध में सूचना दी गई। जिसपर थाना दनकौर पुलिस द्वारा तत्काल घायल जितेन्द्र व कमल उपरोक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान कमल (20) की मृत्यु हो गयी है। मृतक के परिजनों से तहरीर पर नामजद 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। थाना दनकौर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024