Noida: एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना सेक्टर-142 थाना क्षेत्र के शहदरा गांव की है। जहां एक खाली प्लाट में रविवार को युवक का शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
फोन आने पर घर से निकला था धनेश
पुलिस के अनुसार शहदरा गांव निवासी परिजन ने बताया कि धनेश शनिवार रात लगभग साढ़े 11 बजे घर से निकला था, इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन धनेश के दोस्तों को कॉल कर गांव में भी तलाश किया लेकिन पता नहीं चला। जिसके बाद अगले दिन रविवार शाम लगभग चार बजे गांव में खाली प्लॉट में धनेश का शव मिला। परिजनों का कहना है कि धनेश के सिर के पीछे हिस्से में किसी भारी सामान से वार किया गया था।
फोन करने वाले को तलाश कर रही पुलिस
थाना प्रभारी ने बताया कि किसी ने कॉल कर धनेश को घर से बुलाया था। धनेश को कॉल करने वालों से संपर्क कर आरोपियों व हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने बताया कि परिजनों ने किसी से भी रंजिश आदि की जानकारी नहीं दी है। अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024