यूपी के हरदोई में अनोखा मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साढ़ू की बेटी की हत्या कर शव छिपा दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या के पीछे जो वजह सामने आई है, वह काफी चौंकाने वाली है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने हुए बताया कि मणिकांत द्विवेदी का साढ़ू की लड़की के साथ पिछले दो साल से अफेयर चल रहा था। इसी बीच युवती के पिता ने उसकी शादी तय कर दी. इस बात से आरोपी मणिकांत द्विवेदी नाराज था। रक्षाबंधन के दिन युवती मौसा के घर गई थी। जहां से आरोपी युवती को कांशीराम कॉलोनी में नवनिर्मित मकान में लेकर गया और गला दबाकर हत्या कर दी थी. शव को छिपाकर भाग गया था। पुलिस को भ्रमित करने के लिए मृतका का मोबाइल उसने बस में रख दिया था।
एसपी ने बतायाकि पुलिस ने युवती के शव को बरामद करते हुए मणिकांत द्विवेदी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका बेहटा गोकुल इलाके की रहने वाली थी। जबकि आरोपी मौसा कोतवाली देहात इलाके के शुगर मिल कालोनी में रहता था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024