रामनगरी में हैवानियत, नाबालिग से रेप के बाद हत्या, सिर काटा और शव केमिकल से जलाया

Ayodhya: राम की नगरी अयोध्या में एक बार फिर नाबालिग के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है। किशोरी के साथ रेप करने के बाद बेहरमी से कत्ल कर दिया गया। शव को गलाने के लिए उस पर केमिकल भी डाला गया। किशोरी का शव एक खंडहर से मिला है, जिसका सिर गायब है।

डाक बंगले में मिला सड़ा शव
जानकारी के अनुसार, गोसाईगंज रेलवे स्टेशन के पुराने खंडहर में तब्दील हुए डाक बंगले में किशोरी का शव मिला है। शव का आधा हिस्सा गल चुका है। सिर्फ हाथ और पैर ही बचे हैं। सीना, पेट में कपड़ा भरा था और सिर का पता नहीं है. अयोध्या पुलिस केअनुसार, प्रथम दृष्टया केमिकल से शव को गलाने की कोशिश की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट व फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद ही कुछ पता चलेगा।

अंबेडकर नगर की महिला ने बताया बेटी का शव
इसके पहले गुरुवार दोपहर बाद अंबेडकर नगर के कमला देवी ने गोसाईगंज थाने पहुंचकर बताया कि गुरुवार को एक फोन आया था। किसी ने बताया कि उसकी लड़की की लाश गोसाईगंज स्टेशन के पास पड़ी है। उसकी बेटी 24 अगस्त को घर से निकली थी, लेकिन उसकी गुमशुदगी की कोई भी सूचना कहीं दर्ज नहीं है। जिसके बाद पुलिस के घंटों खोजबीन के बाद डाक बंगले के पुराने खंडहर में लड़की का शव मिला है।

प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा ने बताया कि महिला को जिस व्यक्ति ने फोन करके जानकारी दी है, उसका पता लगाया जा रहा है. डीएनए की रिपोर्ट से ही इस बात की पुष्टि होगी कि शव महिला की बेटी का है या किसी और का.

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1