उत्तर प्रदेश के नगर पालिका परिषद मोदीनगर के सभासदों द्वारा जूनियर इंजीनियर नीलम पर मनमानी व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। सभासद वेद प्रकाश का कहना है कि वह नीलम के कार्यालय मैं अपने वार्ड में चल रहे निर्माण कार्यो से संबंधित बात करने के लिए, उनके पास गए थे। जूनियर इंजीनियर ने उनके साथ अभद्र भाषा का व्यवहार किया। इसी बात से क्षुब्द होकर सभासदों ने नीलम के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नगर पालिका प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
जूनियर इंजीनियर ने क्या जवाब दिया?
इस संबंध में जूनियर इंजीनियर नीलम से फोन पर बात की गई, उनका कहना है कि सभासद उनके पास एक सड़क की शिकायत लेकर आए थे, जिस पर उन्होंने कहा की इस संबंध में पालिका अध्यक्ष से आप बात कर ले मेरे द्वारा कोई कार्य नहीं काटा गया है।
अधिकारी ने जवाब देने से किया इंकार
आचार संहिता का हवाला देते हुए अधिशासी अधिकारी द्वारा बाइट देने से इनकार कर दिया गया। वहीं, पालिका सभासद एवं अवर अभियंता के मध्य सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022