Noida: नोएडा पुलिस ने युवक की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को दो महीने बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर हत्या मामले में फरार आदिल पुत्र इब्राहिम निवासी बिजनौर को पूर्वी मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है।
30 दिसंबर को मिला था युवक का शव
पुलिस के मुताबिक, 30 दिसंबर 2023 को थाना इकोटेक-3 पर आम्रपाली मॉल के पीछे नाले की पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिली। जिसकी शिनाख्त बादल सक्सेना (20) के रूप में हुई। बादल एक कम्पनी में काम करता था। इसके बाद पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए 18 जनवरी सलमान को गिरफ्तार कर लिया था।
लड़की को लेकर कंपनी में बदनाम करने पर की थी हत्या
पुलिस ने बताया कि सलमान का कम्पनी में ही काम करने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसकी सूचना बादल को हो गयी थी। जिसको लेकर बादल सलमान को कम्पनी में बदनाम करने लगा लगा। इससे क्षुब्ध होकर सलमान ने अपने साथी आदिल के साथ मिलकर बादल की हत्या कर दी थी। जिसे पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024