Bihar: बिहार में एक बड़े नेता के पिता की हत्या कर एक बार अपराधियों का बोलबाला दिखा है। दरभंगा में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के चीफ और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की उनके घर में हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर शव घर में छोड़कर हत्यारे फरार हो गए। जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है।
कमरे में चारों तरफ फैला था खून, एसआईटी गठित
दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने बताया कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में घर से बरामद किया गया है। पुलिस घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि धारदार हथियार से घर पर ही जीतन सहनी की निर्मम हत्या की गई है। जिस रूम में शव मिला है, वहां चारों तरफ खून फैला हुआ है। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी। वहीं, पिता की हत्या की खबर सुनते ही मुकेश सहनी मुंबई से पटना के लिए रवाना हो गए।
चोरों द्वारा हत्या करने की बात आ रही सामने
बता दें कि सुपौल बाजार में मुकेश सहनी का पैतृक आवास है. उनके पिता जीतन अकेले ही इस घर में रहते थे। मुकेश सहनी की मां का निधन बहुत पहले हो गया था। बताया जा रहा है कि जीतन सहनी के साथ घर में दो से तीन नौकर और एक ड्राइवर भी रहता था। पुलिस के मुताबिक, प्रथम सोमवार देर रात चोरी के इरादे से कुछ लोग जीतन सहनी के घर में घुसे थे। विरोध करने पर हमलावरों ने तेजधार हथियार से जीतन पर हमला कर दिया।
बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी का कहना है कि सुबह-सुबह जानकारी मिली कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की गई है. घटनास्थल का मुआयना करने पर प्रथम दृष्टया लगा कि कोई चोरी की नीयत से घर के भीतर घुसा था. इस हमले में जीतन सहनी की मौत हो गई.
हेलीकॉप्टर में तेजस्वी के साथ मुकेश का मछली खाने का वीडियो हुआ था वायरल
बता दें कि मुकेश सहनी की एक पहचान 'सन ऑफ मल्लाह' की है. सहनी मूलतः (मल्लाह/निषाद) की राजनीति करते हैं। लोकसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी का तेजस्वी यादव के साथ एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में दोनों हेलीकॉप्टर में मछली खा रहे थे. वीडियो को नवरात्र में शेयर करने की वजह से जमकर बवाल हुआ था। पीएम मोदी से लेकर भाजपा नेताओं ने इस पर जमकर बयानबाजी की थी।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022