एनपीसीएल के खिलाफ किसान 5 फरवरी से शुरू करेंगे आंदोलन, बैठक कर बनाई रणनीति

Noida: एनपीसीएल के खिलाफ 5 फरवरी को होने वाले आंदोलन के लिए भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने जनसंपर्क तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जिला अध्यक्ष राजकुमार नागर ने कनारसी गांव में राज सिंह प्रधान के आवास पर बैठक हुई।

सैकड़ों ग्रामीणों ने आंदोलन सफल बनाने का दिया आश्वासन

बैठक की अध्यक्षता बाबा रामफल सिंह व संचालन मास्टर महकार नागर ने किया। गांव की तरफ से सातों बिरादरियों ने बैठक में हिस्सा लिया और मजबूती से 5 फरवरी को अपने अपने सनसाधनों से एनपीसीएल के आंदोलन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राज सिंह प्रधान, ओमकार, विजेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, रामफल, रमेश, राकेश, कमल, मुनीम, मेहरचंद, ज्ञानू, इंद्र प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, रूपचंद, द्रोपा, अशोक, श्योराज मास्टर, जगदीश, तेजवीर सिंह, रिछपाल प्रजापत, विकास, बाबूराम, कर्मवीर, जीतन, प्रेमसिंह, करतार, भूले, अनूप सहित सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1