Noida: नोएडा के प्राइवेट स्कूल में खेलते समय 6 साल की बच्ची से छेछड़छाड़ मामले में सेक्टर-24 कोतवाली पुलिस ने हेड मिस्ट्रेस, क्लास टीचर, सुपरवाइजर व ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की थी। वहीं, मुख्य आरोपी मजदूर फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हैं।
खेल रही बच्ची को मजदूर ने गलत तरीके से छुआ
डीसीपी द्वितीय अरविंद कुमार ने बताया कि मंगलवार को सेक्टर-24 कोतवाली क्षेत्र के निजी स्कूल में निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान मैदान में खेल रही बच्ची को काम कर रहे मजदूर ने गलत तरीके से छुआ था। परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करके जांच की गई। जांच में मामला सही निकला।
ठेकेदार ने आरोपी को भगाया
डीसीपी ने बताया स्कूल परिसर में काम कर रहे एक मजदूर ने बच्ची के साथ गलत हरकत की थी। बच्ची ने इसकी जानकारी हेड मिस्ट्रेस व क्लास टीचर को दी थी। इसकी जानारी स्कूल के सुपरवाइजर को भी थी। लेकिन तीनों ने मामले को छिपा लिया था। वहीं, ठेकेदार ने आरोपित मजदूर की भागने में मदद की।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024