भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने किया मतदान, बोले- 'अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट जरूर दें'

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपने भाई और भाभी के साथ अमरोहा विधानसभा में अपने पैतृक गांव सहसपुर अलीपुर में बने मतदान केंद्र पहुंचे, यहां उन्होंने अपना मतदान किया। शमी ने कहा कि आपका वोट है आपको अपनी सरकार चुनने का हक है, अपनी पसंद के प्रत्याशी को वोट जरूर दें, देश के प्रधानमंत्री ने मेरी तारीफ की है, ये मेरे लिए गर्व की बात है, वह मंच से मेरा नाम लेकर प्रशंसा करते हैं।

वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहा कि अमरोहा का विकास अभी होना बाकी है, ऐसे में सभी लोग विकास के मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मतदान का प्रयोग करें। शमी ने कहा कि अमरोहा के लिए विकास, स्कूल, कॉलेज, मेडिकल कॉलेज यही सब कुछ मुद्दे हैं।

बता दे, अमरोहा में दूसरे चरण में मतदान किया जा रहा है। यूपी में वोटिंग फीसदी अब बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक मतदाता जमकर वोट डाल रहे हैं। वोटिंग के मामले में अमरोहा में मतदाताओं में काफी उत्साह है। लोग यहां बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं, जिसके कारण यहां की वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ती जा रही है।

By Super Admin | April 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1