खिलाड़ियों की सेहत और उनका फिट रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। आए दिन खेलते समय लगने वाली चोटों से जहां एक ओर खिलाड़ियों को लंबे समय के लिए मैदान से दूर रहना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर टीम को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। ऐसा ही एक झटका एख बाक फिर भारतीय टीम को लगा है। जिसकी वजह से स्टार पेसर मोहम्मद शमी लंबे वक्त के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। दरअसल मोहम्मद शमी को एंकल इंजरी के कारण क्रिकेट से लंबे समय के लिए दूर हो गए हैं। शमी को इसके चलते सर्जरी करानी पड़ेगी। भारतीय पेसर इस कारण आईपीएल 2024 में भी नहीं खेल पायेंगे। यह भारतीय टीम के साथ-साथ गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल बढ़ाने वाली बात है।
ब्रिटेन में होगी एंकल इंजरी की सर्जरी
33 साल के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप फाइनल 2023 के बाद से ही भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं। पहले माना गया कि उन्हें रेस्ट दिया गया है। लेकिन जब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी शमी का नाम टीम में नहीं दिखा तब चोट की पुष्ट हुई। वहीं सूत्रों की मानें तो मोहम्मद शमी के बाएं एंकल में चोट है। यह चोट गंभीर है और इसकी ब्रिटेन में सर्जरी करानी होगी। मोहम्मद शमी का चोटिल होना भारत की टी20 वर्ल्ड कप की उम्मीदों को भी प्रभावित कर सकता है। हालांकि, वर्ल्ड कप में अभी काफी वक्त है, लेकिन शमी की चोट के बारे में भी ऐसा कोई अपडेट नहीं है कि वे कब तक फिट होंगे।
IPL 2024 में नहीं खेल पाएंगे शमी
मोहम्मद शमी की चोट टीम इंडिया के अलावा गुजरात टाइटंस के लिए भी बड़ा झटका है। शमी अब आईपीएल 2024 में नहीं खेल पाएंगे। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ट्रेड के जरिये पहले ही मुंबई इंडियंस पहुंच चुके हैं। अब मोहम्मद शमी के चोटिल होने से टीम की बॉलिंग लाइनअप भी कमजोर हो गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024