लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी भी ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 5 मई को अयोध्या जाएंगे। जहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पीएम मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। इस दौरान पीएम मोदी प्रभु राम का आशीर्वाद लेने के बाद लता मंगेशकर चौक से सुग्रीव किला तक लगभग 2 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। वहीं पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्वस्ति वाचन व शंखनाद से अयोध्या वासी पीएम मोदी का स्वागत करेंगे, तो महिलाएं भी प्रधानमंत्री मोदी का आरती उतारती नजर आएंगी। अयोध्या में पहली बार ऐसा होने जा रहा है। जब कोई प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव में रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री अपने दूसरे कार्यकाल में रिकॉर्ड 5वीं बार अयोध्या आ रहे है। इससे पहले कोई प्रधानमंत्री रामनगरी में नहीं आया था। माना जा रहा है कि पीएम मोदी रामलला से जीत का आशीर्वाद लेने के बाद 14 मई को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
रामलला से पीएम मोदी लेंगे जीत का आशीर्वाद
श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अयोध्या दौरे पर आ रहे हैं। यहां पर वह रोड शो करेंगे और प्रभु राम का दर्शन पूजन करेंगे। दर्शन पूजन करने के बाद रामलला से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का आशीर्वाद मांगेंगे। हम रामलला से यही प्रार्थना करते हैं कि पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने।
14 मई को पीएम मोदी वाराणसी सीट से दाखिल करेंगे नामांकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से सांसद हैं। भारतीय जनता पार्टी ने पीएम मोदी को इसबार भी वाराणसी से ही उम्मीदवार बनाया है। वाराणसी में आखिरी चरण के दौरान मतदान होना है, यानी 1 जून को प्रधानमंत्री मोदी के निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग होगी। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 मई को नामांकन दाखिल करने के लिए वाराणसी पहुंचेंगे। हालांकि वो अगले दिन यानी 14 मई को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले यानी 13 मई को पीएम मोदी वाराणसी में एक विशाल रोड शो निकालेंगे। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022