Noida: थाना सेक्टर 58 पुलिस ने मोबाईल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 6 मोबाईल फोन बरामद हुए हैं। जानकारी के मुताबिक थाना सेक्टर-58 पुलिस टीम ने रविवार को डी पार्क के पास 1 मोबाइल फोन चोर गिरफ्तार किया गया है।
सेक्टर 59 से चोरी किया था आईफोन
जानकारी के मुताबिक कर्मवीर मण्डल उर्फ कर्मा शातिर नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में मौका पाकर राह चलते व्यक्तियों से उसका मोबाइल चोरी कर लेता था। पुलिस की पूछताछ में कर्मवीर ने बताया कि 27 अगस्त को आईजोन सेक्टर 62 के बाहर खड़ी स्कूटी की डिग्गी से एक मोबाइल चोरी किया है, इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज था। अन्य मोबाईल अलग-अलग जगहों से चोरी किया है। करीब 10-12 दिन पहले आईफोन को सेक्टर 59 मेट्रो स्टेशन के पास बने शौचालय से चोरी किया था। इसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज है।
Noida: थाना बादलपुर पुलिस ने एक वेयरहाउस के पार्सल में से धोखाधड़ी कर मोबाइल निकाल लेने वाले 4 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी कर निकाले गये 19 मोबाइल बरामद हुए हैं।
अच्छैजा गेट के पास आरोपी हुए गिरफ्तार
बादलपुर पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व बीट पुलिसिंग की सहायता से सन्नी, शिवम शर्मा, नीरज और दुष्यन्त को अच्छैजा गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से वर्ड सोल्यूशन कम्पनी के मोबाइल पार्सल में से धोखाधड़ी कर निकाले गये कुल 19 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
पैकेट खोलकर निकाल लेते थे मोबाइल
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है। अच्छेजा ग्राम थाना बादलपुर स्थित वर्ड सोल्यूशन कम्पनी में माल ढोने वाली गाड़ी चलाने का काम करते थे। माल को ले जाते समय रास्ते में पैकेट खोलकर कुछ मोबाइल निकालकर शेष पैकेटों को उसी तरह सील पैक करके उसे गन्तव्य स्थान तक पहुंचा देते थे। निकाले गये मोबाइलों को अपने पास रखते थे। बाद में उन फोन को अपने परिचित लोगों को चलाने के लिये दे देते थे।
Noida: नोएडा पुलिस ने घरों से मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश सोनू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, चोरी के 12 मोबाइल फोन और बाइक बरामद हुई है। गिरफ्तार बदमाश नोएडा एनसीआर में रात में घूमकर घरों से मोबाइल चोरी करता था।
बाइक से उतरकर पुलिस पर की फायरिंग
नोएडा पुलिस कमिश्ररेट मीडिया सेल के अनुसार, शनिवार देर रात थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा दादरी मेन रोड की तरफ चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन बाइक सवार रुका नहीं और तेजी से पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस द्वारा शक होने पर पीछा किया तो मोटरसाइकिल सवार द्वारा आपने आपको घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर फायर किया। पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया।
चोरी के 12 मोबाइल फोन बरामद
घायल बदमाश की पहचान सोनू (28) निवासी ग्राम नगला चरण दास के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर मय 01 खोखा कारतूस .315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस और चोरी के 12 मोबाइल फोन मिले है। गिरफ्तार सोनू घूम-फिरकर एनसीआर क्षेत्र में रात के समय खुले कमरों, छत व अन्य जगह पर सोते हुए लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गौरतलब है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में चोरी, छिनैती और साइबर अपराध के मामले प्रतिदिन सामने आते हैं। नोएडा पुलिस लगातार चोर और साइबर फ्रॉड गिरोह का पर्दाफाश करती रहती है। इसके साथ ही शातिर अपराधियों को लंगड़ा कर गिरफ्तार भी कर रही है, लेकिन बदमाश और चोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। आसपास से जिलों के अपराधी नोएडा में आकर वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। नोएडा में फोन और चेन स्नैचिंग तो आम बात है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शायद ऐसा ही कोई दिन हो जब चोरी और छिनैती न हो। वहीं, पुलिस भी प्रतिदिन चेकिंग के दौरान बदमाशों को गिरफ्तार कर रहीहै।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024