Noida: नोएडा में फेज 3 थाना पुलिस और चार शातिर बदमाशों से देर रात में मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए। जबकि एक को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने घायल बदमाश धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान को लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। पकड़े गए चारों बदमाशो के कब्जे से 8 हजार रुपए, तीन तमंचे और घटना में प्रयुक्त बाइक और लूट के 14 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। शातिर बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगो से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे।
गढ़ी गोल चक्कर के पास हुई मुठभेड़
एसीपी दीक्षा सिंह के मुताबिक, थाना फेस 3 पुलिस की टीम सोमवार देर रात गढ़ी गोल चक्कर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी बाइकसवार बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो छिजारसी निवासी धीरेंद्र उर्फ वीर सिंह, चोटपुर कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम मौर्य और विपिन शर्मा गोली लगने से घायल हो गए। जबकि सुधीर गुप्ता को कांबिंग के दौरान पकड़ा लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ नोएडा दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में भी इनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022