Noida: राज्य मंत्री लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश और गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। सबसे पहले मंत्री ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सेक्टर 39 नोएडा में बने स्मार्ट क्लास का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। शिक्षा से जुड़े अधिकारियों को शिक्षा को लेकर विभिन्न कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका भरपूर लाभ छात्रों तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्मार्ट क्लास के निरीक्षण के दौरान कहा कि स्मार्ट क्लास के माध्यम से महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे वह आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर अपना व अपने परिवार का भविष्य उज्जवल कर सकेंगे।
जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश
इसके बाद प्रभारी मंत्री ने जिला चिकित्सालय सेक्टर 39 नोएडा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा प्रदेश वासियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित कार्यक्रम एवं योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को भरपूर लाभ दिया जाए, कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आवश्यक चिकित्सा संयंत्र एवं पर्याप्त मात्रा में औषधि की उपलब्धता बनी रहे। अस्पताल में आने वाले मरीजों को बाहर से दवा न खरीदनी पड़े इस प्रकार अस्पताल में औषधि की उपलब्धता बनाई रखी जाए।
मरीजों से लिया फीडबैक
मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए की अस्पताल परिसर में सभी मूलभूत सुविधाएं एवं साफ सफाई मानकों के अनुरूप बनी रहे। उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए की सभी स्टॉफ चिकित्सालय में समय से उपस्थित होकर उत्तर प्रदेश शासन के स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ प्रत्येक जरूरतमंद तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें। मंत्री ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से भी अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में फीडबैक लिया।
कम्पॉजिट विद्यालय छलैरा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा
जिला चिकित्सालय निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने कंपोजिट विद्यालय छलैरा नोएडा का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं का बहुत ही गहनता के साथ निरीक्षण किया। कंपोजिट विद्यालय छलैरा में प्रचार वाहन एवं पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मंत्री द्वारा प्राथमिक विद्यालय छलेरा में चार बच्चों को अन्नप्राशन भी कराया गया। उन्होंने अन्नप्राशन के उपरान्त बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह की मुख्य थीम सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत है। पोषण अभियान के अंतर्गत 6 वर्ष से कम आयु के बच्चे, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं तथा किशोरी बालिकाओं के पोषक स्तर में सुधार के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा सितम्बर 2023 में आयोजित किये जाने वाले पोषण माह थीम यथा प्रभावी स्तनपान व संपूरक आहार, स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण सुधार, मेरी माटी मेरा देश, एनीमिया स्तर में सुधार के लिए प्रशिक्षण, उपचार व संवाद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गई।
मंत्री ने ग्राम बिशनपुरा में ग्राम चौपाल की अध्यक्षता करते हुए ग्रामीणों की समस्याओ को सुना। ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने मंत्री जी को जल निकासी, पीने के पानी आदि समस्याओं से अवगत कराया।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024