दादरी से ग्रेनो की राह अब आसान, जीटी रोड से गांव होंगे कनेक्ट

Greater Noida: पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद दादरी के आनंदपुर गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने 36 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रही जीटी रोड का शिलान्यास किया। जिसके बाद जीटी रोड से गांवों की सड़कों को कनेक्ट किया जाएगा। ये सड़क अब 105 मीटर चौड़ी होंगी। गांवों की सड़क की जीटी रोड़ से कनेक्टिविटी के बाद ग्रेटर नोएडा आने-जाने में ग्रामीणों का काफी आसानी होगी।

इन गांवों के लोगों को मिलेगी सौगात

दादरी जारचा मार्ग से वीरपुरा, खंडेरा, जीटी रोड कोट के पुल से नहर पटरी पर चक्रपुर कैमराला और मढैया चक्रसेनपुर तक रोड के चौड़ीकरण का काम किया जाना है। इसके अलावा दादरी जारचा मार्ग से फूलपुर, नई बस्ती, बील और रामगढ़ होते हुए अजायबपुर रेलवे स्टेशन तक रोड का चौडीकरण होना है।

कौन-कौन कार्यक्रम में रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के अलावा मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह और गौतमबुद्ध नगर से सांसद महेश शर्मा मौजूद रहे। इसके अलावा दादरी विधायक तेजपाल नागर, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र शिशोदिया, विधान परिषद सदस्य नरेंद्र सिंह भाटी, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, नगर पालिका परिषद चेयरमैन गीता पंडित सहित तमाम बीजेपी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1