ग्रेटर नोएडा में दूध कैंटर बस-ट्रक से टकराया, झपकी आने से हुआ हादसा, ड्राइवर की मौके पर मौत

उत्तर प्रदेश के दनकौर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रेलवे रोड पर गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक दूध का कैंटर बस और ट्रक से टकरा गया। हादसे में कैंटर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और जो लोग वाहनों में सवार थे, उन्हें चोट आई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शरीर को केबिन से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैंटर में दूध भरकर सिकंद्राबाद जा रहा था ड्राइवर

मृतक सनी कुमार (20) यूपी के धमरावली गांव का रहने वाला है और कैंटर चलाने का काम करता था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह वह डेरी से अपने कैंटर में दूध भरकर दनकौर की तरफ से सुबह सिकंदराबाद को जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी दनकौर सिकंदराबाद रोड पर रेलवे स्टेशन के पास पहुंची। उसी दौरान सिकन्दराबाद की तरफ से आ रहे एक ट्रक से उनकी गाड़ी सामने से जा टकराई। इस भीषण सड़क हादसे में कैंटर के केबिन के अंदर फंसकर सनी गंभीर रूप से घायल हो गए।

नींद की झपकी आने से हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक के पीछे एक बस भी आ रही थी। उससे भी कैंटर गाड़ी ट्रक में टकराने के बाद भिड़ गई। हादसे में सनी केबिन के अंदर बुरी तरह घायल होकर फंस गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बाहर निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कोतवाली प्रभारी दनकौर मुनेंद्र सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि कैंटर के चालक को नींद आ गई थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार की शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | June 20, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1