नोएडा से मेट्रो का सफर होगा अब और आसान, इस 'निंजा टेक्निक' से मिलेगी बड़ी राहत !

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन ने यात्रियों का सफर और आसान बनाने को लेकर प्रयासरत है. इसी कजडी में अब नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन एक्वा लाइन पर एडवांस पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगाने वाला है. यह सिस्टम लाइन के सभी 21 मेट्रो स्टेशन पर संचालित किया जाएगा. इसके लिए एनएमआरसी प्रबंधन ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल जारी किया है. जिसके द्वारा लो कॉस्ट कंपनी का चयन किया जाएगा. परियोजना में 11.27 करोड़ रुपये खर्च कर कुल 88 पीआईडीएस सिस्टम स्टेशनों पर इंस्टाल किए जाएंगे. इस काम में 10 माह का समय लग सकता है.

21 मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स में 42 पीआईडीएस होंगे इंस्टॉल
नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एमडी डॉ. लोकेश एम ने बताया कि सभी स्टेशनों की अलग-अलग लोकेशन पर इनको लगाया जाएगा, ताकि मुसाफिर आसानी से इनको देख सके और मेट्रो की जानकारी प्राप्त कर सके. इसके लिए 21 मेट्रो स्टेशन के कॉनकोर्स में कुल 42 पीआईडीएस इंस्टॉल किए जाएंगे. इसके अलावा आने जाने दोनों प्लेटफार्म पर 2-2 सिस्टम लगाए जाएंगे. चयनित कंपनी को काम सौंपा जाएगा, जो सप्लाई, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग व कमीशनिंग का काम करेगी. टेंडर शर्त अनुसार उसे 24 माह तक सभी डिवाइस का रखरखाव का काम भी करना होगा. सभी पीआईडीएस डिस्प्ले बोर्ड ट्रू कलर एलईडी बेस्ड होंगे. इसके अलावा इनको कंट्रोल करने के लिए एक कामन वर्क स्टेशन भी विकसित किया जाएगा. आधुनिक पीआइडीएस सिस्टम के इंस्टालेशन से इस रूट पर प्रतिदिन यात्रा करने वाले यात्रियों तक जानकारियां पहुंचने में एनएमआरसी को मदद मिलेगी.

इन स्टेशनों पर लगाए जाएंगे पीआईडीएस सिस्टम
पीआईडीएस सिस्टम जिन स्टेशनों में लगने वाले हैं उनमें एक्वा लाइन के 21 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं. यह स्टेशन नोएडा सेक्टर-51 से शुरू होकर ग्रेटर नोएडा में डिपो स्टेशन तक हैं. सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 यानि कुल 4 पीआइडीएस इंस्टाल होंगे. सेक्टर-50, सेक्टर-76, सेक्टर-81, सेक्टर-101, एनएसईजेड, सेक्टर- 83, सेक्टर-137, सेक्टर-142, सेक्टर-143, सेक्टर-144, सेक्टर-145, सेक्टर-146, सेक्टर-147, सेक्टर-148, केपी-2, परी चौक, अल्फा-1, डेल्टा-1 और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 यानि कुल 4 पीआइडीएस इंस्टाल होंगे. डिपो स्टेशन पर अप व डाउन प्लेटफार्म पर 2-2 पीआइडीएस के अतिरिक्त तीसरे प्लेटफार्म पर भी 2 पीआइ्रडीएस इंस्टाल होंगे.

पीआईडीएस सिस्टम से क्या होगा फायदा
पीआईडीएस सिस्टम की मदद से प्लेटफार्म पर आने वाली मेट्रो की जानकारी मिलेगी. साथ ही मेट्रो कितने समय में प्लेटफार्म पर और किस अंतराल पर आएगी इसकी भी जानकारी मिलेगी. यहां तक कि समय से लेकर मौसम की जानकारी भी अपडेट करेगा. इस सिस्टम को किसी प्रकार की अनहोनी होने पर इसे सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जा सकेगा. वहीं अनाउंसमेंट संबंधित जानकारी भी इस पर फ्लैश की जा सकेगी. जिससे यात्रियों को काफी आसानी रहेगी.

By Super Admin | August 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1