नोएडा में अब मेट्रो के अंदर मिलेगी रेस्टोरेंट की सुविधा, लंच-डिनर के साथ कर सकेंगे पार्टी

Noida: खानपान के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। अब मेट्रो कोच के अंदर रेस्टोरेंट की सुविधा मिलेगी, जिसमें बैठकर खाने का लुत्फ उठाया जा सकेगा। नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) एक्वा लाइन के सेक्टर-137 मेट्रो स्टेशन पर यह व्यवस्था शुरू हो रही है। यहां मेट्रो के कोच में रेस्टोरेंट बनाया गया है।


19 अप्रैल से आम नागरिकों के लिए खुलेगा


बता दें कि यह प्रदेश का पहला मेट्रो कोच रेस्टोरेंट हैं। इसमें परिवार या दोस्तों के साथ आराम से बैठकर लंच या डिनर का लुत्फ उठा सकते हैं। जन्मदिन की पार्टी या फिर बिजनेस मीटिंग भी यहां की जा सकती है। 'मेट्रो कोच रेस्तरां द कोच' का उद्घाटन 19 अप्रैल को होगा। फिलहाल अभी यहां कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, साथ ही आने वाले ग्राहकों के खाने के ऑर्डर भी लिए जा रहे हैं। शादीऔर जन्मदिन के लिए मेट्रो कोच की बुकिंग 20 अप्रैल के बाद शुरू होगी। पांच-छह दिन पहले इसकी प्री ओपनिंग हो चुकी है। प्रबंधन का कहना है कि ग्रैंड ओपनिंग में एनएमआरसी के एमडी के अलावा शहर के गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

मेट्रो रेस्टोरेंट में ये मिलेगी सुविधा


बता दें कि एक्वा मेट्रो के एक कोच को रेस्तरां का रूप दिया गया है। ग्राहकों के बैठने के लिए कोच के अंदर और बाहर व्यवस्था की गई है। कोच के डेकोरेशन को बदला नहीं गया है, हालांकि बीच में एक टेबल रखा गया है। कोच के बाहर के कवर्ड एरिया में सोफे भी लगाए गए हैं। रेस्तरां सुबह 11:30 बजे से रात 12 बजे तक खुला रहेगा। इसमें करीब 100 लोग एक साथ बैठकर खाना खा सकते हैं। इस कोच को नौ वर्ष के अनुबंध पर एक एजेंसी को दिया गया है।

By Super Admin | April 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1