मेरठ में 8 साल के बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप, अज्ञात ने हत्या कर शव को गड्‌डे में दबाया

मेरठ में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई है। 8 साल के एक मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसका शव एक निर्माधीन मकान की नींव में दबा दिया गया। ये निर्मम हत्या किसने और क्यों की है? इसका अभी खुलासा नही हुआ है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया । मां का रो रोकर बुरा हाल है ।

फोन कर बताया कहां है लाश

पुलिस के मुताबिक, 8 साल का लड़का मंगलवार को दोपहर घर से बाहर खेलते समय लापता हो गया। जब वह देर शाम तक नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की। जिसके बाद अगले दिन किसी ने फोन करके सूचना की कि बच्चे की लाश एक निर्माणाधीन मकान की नींव के गड्ढे में है। परिवार वालों ने जब शव को देखा, तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, मेरठ में निर्दोष सिंह निवासी शिवम कुंज थाना टीपी नगर निवासी है। निर्दोष सिंह ने पुलिस को बताया कि उसका आठ साल का बेटा बंसी मंगलवार से लापता है। परिवार के लोगों ने बच्चे को खोजा लेकिन वह नहीं मिला। बुधवार सुबह 6 बजे किसी ने परिवार को फोन कर बताया कि एक बच्चे की लाश मलियाना के पास हरमन सिटी के वहां पड़ी है। लाश की सूचना पर परिवार के लोग वहां मौके पर पहुंचे। देखा तो निर्माणाधीन मकान की नींव में पिलर के पास गड्डे में बच्चे की लाश पड़ी थी।

गला दबाकर ली गई जान

गले पर कुछ निशान है, जिसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या की गई। ऐसी आशंका जताई जा रही है। परिवार वालों ने सुमित नाम के व्यक्ति पर शक जाहिर किया है। उनका कहना है कि कई बार वो बच्चे को मारने की धमकी दे चुका था। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनी बाकि है।

By Super Admin | May 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1