Noida: दादरी थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के मुताबिक थाना दादरी क्षेत्र में बुधवार देर रात को एक ट्रेलर ट्रक चालक ट्रक लेकर गाजियाबाद से सिकंदराबाद की तरफ जा रहा था। अचानक एक व्यक्ति ट्रेलर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। वहीं, ड्राइवर को हिरासत में लेते हुये ट्रेलर को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024