Noida: नोएडा में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। थाना फेस 3 क्षेत्र के मामूरा गांव के एकघर में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने से परिवार के दो बच्चों समेत 4 लोग बुरी तरह झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज जारी है। सूचना पर पहुंची फायर टीम ने मौके पर आग को बुझाया।
किराए पर रह रहा था परिवार, इलाज जारी
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल के अनुसार, रविवार सुबह 06ः30 बजे थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम-ममूरा गली नम्बर 3 में 5kg एलपीजी सिलेंडर फटने के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही तुरंत फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। आग ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में लगी थी, जिसमें अतर सिंह (35), मिथलेश (32), कृष्णा (15) औऱ गौरी (10) झुलस गए। हादसे में झुलसा परिवार किराए पर रहता था। सभी को तत्काल पुलिस द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। कोई जनहानि नही हुई है। अन्य कार्रवाई प्रचलित है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024