Greater Noida West: एक सोसायटी में एक महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जो बालकनी से लटककर दो फ्लोर नीचे एक कपड़े को डंडे के सहारे निकालती दिख रही है। बताया जा रहा है ये महिला ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित समृद्धि ग्रैंड एवेन्यू हाउसिंह सोसायटी में बतौर मेड काम करती है।
12वें फ्लोर से लटकी महिला
बताया जा रहा है ये मेड 12वें फ्लोर पर एक फ्लैट में काम कर रही थी। इसी दौरान मेड से कपड़ा दो फ्लोर नीचे गिर गया। कपड़े को निकालने के लिए मेड ने पहले तो जुगाड़ से एक लंबा डंडा तैयार किया। उसके बाद बालकनी में लगी रेलिंग से बाहर की ओर लटककर डंडे के सहारे कपड़ा निकालने लगी।
स्थानीय लोगों ने खींची फोटो
जब महिला 12वें फ्लोर से रेलिंग के सहारे लटककर कपड़ा निकाल रही थी। इसी दौरान सोसायटी वासियों ने ही मेड की फोटों को अपने फोन से खींच लिया। जिसे बाद में वायरल कर दिया गया। सवाल ये कि महिला कपड़े को उस फ्लोर पर जाकर भी तो ले सकती थी। लेकिन महिला ने कपड़े को निकालने के लिए जान जोखिम में डाल दिया। अगर महिला का रेलिंग से हाथ छूटता तो उसकी मौत भी तय थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024